Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi का भाजपा पर हमला, बोले- जम्मू कश्मीर को रोजगार और प्यार चाहिए, बुलडोजर नहीं

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 12:22 PM (IST)

    Rahul Gandhi attacked BJP जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग रोजगार बेहतर कारोबार और प्यार चाहते हैं लेकिन उन्हें बुलडोजर मिल रहा है।

    Hero Image
    Rahul Gandhi attacked BJP राहुल का भाजपा पर कटाक्ष।

    नई दिल्ली, एजेंसी। Rahul Gandhi attacked BJP कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर रोजगार, बेहतर कारोबार और प्यार चाहता है लेकिन इसके बदले उसे ‘‘भाजपा का बुलडोजर’’ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस अभियान को जल्द से जल्द रोकना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशकों पुरानी जमीन छीनने का लगाया आरोप

    एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, ''जम्मू और कश्मीर रोजगार, बेहतर व्यवसाय और प्यार चाहता था, लेकिन उन्हें क्या मिला? भाजपा का बुलडोजर!" पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि जिस जमीन को लोगों ने कई दशकों तक अपनी मेहनत से पाला है, उसे उनसे छीना जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को बांटने से नहीं, एकजुट करने से शांति और कश्मीरियत की रक्षा होगी।

    100 प्रतिशत अतिक्रमण हटाने का आदेश

    गांधी ने इसी के साथ एक मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया जिसमें दावा किया गया था कि बेदखली अभियान से जम्मू-कश्मीर में लोग परेशान हैं। गौरतलब है कि राजस्व विभाग के आयुक्त सचिव विजय कुमार बिधूड़ी ने सभी उपायुक्तों को जम्मू-कश्मीर से 100 प्रतिशत अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब तक जम्मू और कश्मीर में 10 लाख कनाल से अधिक भूमि पर बुलडोजर चलाया गया है। 

    नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने भी रखी मांग

    बता दें कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस अभियान के खिलाफ अपनी चिंता व्यक्त की है और इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की है।