'मुस्लिम सांप्रदायिक ताकतों के कारण जीते राहुल और प्रियंका गांधी', CPI (M) नेता ने क्यों कहा ऐसा?
Rahul Gandhi and Priyanka इंडी गठबंधन में एक बार फिर फूट पड़ती दिख रही है। अब सीपीआईएम ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। सीपीआई (M) पोलित ब्यूरो के सदस्य ए विजयराघवन ने कहा कि वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी की जीत के पीछे सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन था। इनसे पहले केरल के सीएम ने भी प्रियंका पर निशाना साधा था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Gandhi and Priyanka इंडी गठबंधन में फिर से तकरार देखने को मिल रही है। अब CPI (M) ने कांग्रेस सासंद राहुल और प्रियंका गांधी पर हमला बोला है।
सीपीआई (M) पोलित ब्यूरो के सदस्य ए विजयराघवन ने कहा कि वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी की जीत के पीछे 'सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन' था।
राहुल और प्रियंका पर CPI का हमला
वायनाड के बाथरी में माकपा के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजयराघवन ने कहा कि वायनाड से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों जीत गए। उन्होंने कहा कि आखिर ये किसके समर्थन से हुआ? केवल सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन के मजबूत समर्थन से ये हुआ। उनके समर्थन के बिना, क्या राहुल गांधी का दिल्ली पहुंचना संभव था।
विजयराघवन यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के जुलूसों की अगली और पिछली पंक्तियों में कौन थे? अल्पसंख्यकों में सबसे चरमपंथी तत्व उन रैलियों में थे।
CM पिनाराई विजयन ने भी कसा था तंज
इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा था कि प्रियंका जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं।
पिछले महीने वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव से ठीक पहले विजयन ने जमात-ए-इस्लामी को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश की थी और कहा था कि प्रियंका जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से चुनाव लड़ रही हैं, जिसकी सोच लोकतांत्रिक व्यवस्था के पक्ष में नहीं है।
वेणुगोपाल ने किया पलटवार
विजयराघवन के बयान पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब अमित शाह ने आंबेडकर पर गलत टिप्पणी की थी, तब वेणुगोपाल को प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी, लेकिन उनकी पार्टी राहुल-प्रियंका को निशाना बना रही है।
Source:
The Indian express: https://indianexpress.com/article/cities/thiruvananthapuram/communal-muslim-alliance-behind-rahul-and-priyankas-wayanad-wins-says-cpi-m-leader-9738184/
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।