Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- सेंट्रल विस्टा की विरोधी कांग्रेस राजस्थान में विधायकों के लिए बनवा रही आलीशान घर

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 07:37 AM (IST)

    सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की आलोचना के लिए हरदीप पुरी ने कांग्रेस को घेरा। कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राजस्थान में उसकी सरकार 266 करोड़ रुपये की लागत से विधायकों के लिए 160 आलीशान घर बनवा रही है। भाजपा और कांग्रेस में रस्साकशी जारी है।

    Hero Image
    सेंट्रल विस्टा पर भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी।(फोटो: दैनिक जागरण)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध करने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कांग्रेस की तीखी आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राजस्थान में उसकी सरकार 266 करोड़ रुपये की लागत से विधायकों के लिए 160 आलीशान घरों का निर्माण करा रही है।केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने आरोप लगाया कि विधायकों के लिए आलीशान घरों के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार ने भवन उपनियमों का उल्लंघन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले महीने सेंट्रल विस्टा परियोजना का विरोध करते हुए इसे आपराधिक बर्बादी करार दिया था। कांग्रेस लगातार मांग कर रही है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सेंट्रल विस्टा परियोजना पर अपनी योजना को टाले और कोरोना महामारी के दौरान लोगों का जीवन बचाने के लिए चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में सुधार को प्राथमिकता दे।

    राहुल ने कहा, उचित नहीं है केंद्र की वैक्सीन वितरण नीति

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की वैक्सीन वितरण नीति उचित नहीं है और इसमें असमानताएं हैं। उन्होंने वैक्सीन वितरण में असमानता से संबंधित मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, मैं कहता रहा हूं कि केंद्र सरकार को वैक्सीन खरीदनी चाहिए और राज्य सरकारों द्वारा इसका वितरण किया जाना चाहिए। वैक्सीन वितरण की उचित नीति अपनाने में मोदी सरकार की विफलता के चलते ऐसे नतीजे सामने आ रहे हैं।

    मीडिया रिपोर्टो में दावा किया गया है कि वैक्सीन वितरण में असमानताओं के चलते नौ निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत और छह शहरों को 80 प्रतिशत कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके मिले। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान बेड की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि सेंट्रल विस्टा परियोजना को आगे बढ़ाने के बजाय सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को क्यों नहीं उन्नत किया?