पुडुचेरी में उपराज्यपाल व सरकार में तकरार, खेल मंत्री बोले- T20 टूर्नामेंट नहीं होने देना चाहतीं किरण बेदी
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार व उपराज्यपाल में सीचेम क्रिकेट स्टेडियम को लेकर तकरार बढ़ गई है। उपराज्यपाल किरण बेदी ने अतिक्रमण की कथित शिकायतों पर स्टेडियम के प्रमोटरों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
पुडुचेरी, एएनआइ। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार और बढ़ गई है। यहां के खेल मंत्री मल्लदी कृष्ण राव ने आरोप लगाया कि किरण बेदी सरकार से काफी जलती हैं और वह केंद्र शासित प्रदेश में टी 20 टूर्नामेंट को रोकने की कोशिश कर रही हैं।
समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए राव ने कहा कि बेदी को ईर्ष्या हो रही है और वह खुद का प्रचार करने के लिए टूर्नामेंट को रोकना चाहती हैं, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष ने टी -20 टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए समर्थन व्यक्त किया है। अंतरराष्ट्रीय और टी -20 मैचों की मेजबानी के लिए पुडुचेरी में वर्तमान में एक क्रिकेट मैदान है।
बता दें कि किरण बेदी ने जिला कलेक्टर को क्षेत्र के बाहरी इलाके में सरकारी भूमि पर 'अतिक्रमण' के लिए क्रिकेट स्टेडियम के प्रमोटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया था। इसके बाद खेल मंत्री मल्लदी कृष्ण राव ने यह बयान दिया है।
विवाद का कारण नहीं बनाया जाना चाहिए
मल्लदी कृष्ण राव ने आगे कहा, 'हाई कोर्ट ने कहा है कि एलजी आदेश पारित नहीं कर सकता। जो भी गलतियां हुई हैं, उन्हें सुधारा जाएगा, लेकिन इसे विवाद का कारण नहीं बनाया जाना चाहिए। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी (सीएपी) 11 से 27 नवंबर तक सीचेम स्टेडियम में पहला टी 20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है।
अतिक्रमण की शिकायत के बाद किरण बेदी ने दिया कार्रवाई का निर्देश
उपराज्यपाल किरण बेदी ने जिला कलेक्टर टी. अरुण को सरकारी जमीन पर कथित अतिक्रमण की शिकायतों के बाद क्रिकेट स्टेडियम के प्रमोटरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को कलेक्टर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि उन्हें आरटीआइ के तहत थुटिपेट गांव में सीचेम क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के बारे में की शिकायत मिली है कि इसका निर्माण में नियमों का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कलेक्टर को एफआइआर दर्ज करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।