Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के चलते आंबेडकर और जगजीवन राम की जयंती पर कार्यक्रमों को सरकार ने टाला

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2020 08:50 PM (IST)

    देश भर में बाबा साहब आंबेडकर व बाबू जगजीवन राम की जयंती पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना के चलते आंबेडकर और जगजीवन राम की जयंती पर कार्यक्रमों को सरकार ने टाला

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और बाबू जगजीवन राम की जयंती पर होने वाले आयोजनों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं से भी इस दौरान भीड़-भाड़ वाले आयोजनों से परहेज करने को कहा है। सरकार ने यह फैसला तब लिया है, जब इसी महीने की पांच अप्रैल को बाबू जगजीवन राम और 14 अप्रैल को बाबा साहब का जन्मदिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजन न करने की सलाह, घर पर रहकर ही दें बाबा साहब को श्रद्धांजलि

    खासबात यह है कि इस आयोजनों को देश भर में धूमधाम से मनाने के लिए सरकार की ओर से हर साल निजी संस्थानों और स्वयंसेवी संगठनों को वित्तीय मदद भी दी जाती है। इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने भी लोगों से इस मौके पर भीड़-भाड़ भरे आयोजन न करने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि सभी लोग इस दौरान घर पर रहकर ही बाबासाहब को श्रद्धांजलि दें। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को इस पर गंभीरता से अमल करने के लिए भी कहा है। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) देश भर में बाबा साहब के जन्मदिन पर बड़े पैमाने पर कार्यक्त्रम आयोजित करती है।

    बाबा साहब व बाबू जगजीवन राम की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम स्थगित

    आंबेडकर फाउंडेशन और बाबू जगजीवन राम फाउंडेशन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी को देखते हुए बाबा साहब व बाबू जगजीवन राम की जयंती पर बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। इस संबंध में फाउंडेशन से जुड़े सभी संगठनों को भी जानकारी दे दी गई है। साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए भीड़-भाड़ वाले आयोजन न करने के लिए भी कहा गया है। 

    देश भर में बाबा साहब व बाबू जगजीवन राम की जयंती पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होते हैं

    बतादें कि फाउंडेशन की ओर से देश भर में आंबेडकर और बाबू जगजीवन राम के नाम से बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही समाज के दलित, पिछड़े और कमजोर लोगों की सहायता भी की जाती है। इनमें आंबेडकर फाउंडेशन की ओर से बीमार लोगों को दी जाने वाली चिकित्सा मदद सबसे प्रमुख है।