Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नौकरी देते नहीं, जख्म पर नमक और छिड़क दिया...', प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना?

    Priyanka Gandhi target modi govt प्रियंका गांधी ने जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन माता-पिता के सपनों को आय का साधन बना दिया है जो अपने बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने के लिए एक-एक पाई बचाते थे।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 23 Dec 2024 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    Priyanka Gandhi target modi govt प्रियंका गांधी ने केंद्र पर हमला बोला। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। Priyanka Gandhi target modi govt कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोमवार को परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाने को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन माता-पिता के सपनों को आय का साधन बना दिया है, जो अपने बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने के लिए एक-एक पाई बचाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टीट्यूट का परीक्षा फॉर्म किया साझा

    कांग्रेस महासचिव ने कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट सुल्तानपुर का एक परीक्षा फॉर्म साझा किया, जिसमें दिखाया गया था कि 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा रहा है। प्रियंका गांधी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा, 

    भाजपा युवाओं को नौकरी तो नहीं दे सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर घावों पर नमक छिड़कने का काम जरूर कर रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी लगाया जा रहा है।

    लोगों के सपनों को आय का साधन बनाया

    प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि फॉर्म भरने के बाद अगर सरकार की विफलता या भ्रष्टाचार के कारण पेपर लीक हो जाता है, तो युवाओं का यह पैसा बर्बाद हो जाता है। प्रियंका गांधी ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाने और उन्हें परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं और एक-एक पैसा बचाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को आय का स्रोत बना दिया है।