Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां गुम हो गईं प्रियंका गांधी? वायनाड से लापता हुईं कांग्रेस नेता; BJP ने दर्ज कराई शिकायत

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    भाजपा नेता ने वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है आरोप लगाया कि वह पिछले तीन महीनों से निर्वाचन क्षेत्र से लापता हैं और आदिवासी समुदाय के मुद्दों से जुड़ने में विफल रही हैं। इससे पहले कांग्रेस के एक छात्र नेता ने भाजपा सांसद सुरेश गोपी के खिलाफ भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    वायनाड से प्रियंका गांधी लापता (फाइल फोटो)

    पीटीआई, वायनाड। भाजपा के एक नेता ने वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ सोमवार को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। इससे एक दिन पहले कांग्रेस के एक छात्र नेता ने भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के खिलाफ भी ऐसी ही एक शिकायत दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष पल्लियारा मुकुंदन ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद पिछले तीन महीनों से निर्वाचन क्षेत्र से लापता हैं।

    मुकुंदन का दावा

    मुकुंदन ने दावा किया कि प्रियंका गांधी भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला-मुंडकई क्षेत्रों में अनुपस्थित थीं। उन्होंने उन पर निर्वाचन क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के मुद्दों से जुड़ने में विफल रहने का आरोप लगाया, जहां मुख्य रूप से हाशिए पर रहने वाले समूह रहते हैं।

    पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज

    केरल छात्र संघ (केएसयू) के जिला अध्यक्ष गोकुल गुरुवायूर ने रविवार को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि गोपी कुछ समय से अपने निर्वाचन क्षेत्र और जिले के लोगों के लिए पहुंच से बाहर हैं।

    केएसयू नेता ने दावा किया कि त्रिशूर से लोकसभा सदस्य ने पिछले तीन महीनों में अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं किया है।