Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ''पीटी ऊषा जी, मुझे खेद है...'', महुआ मोइत्रा के बाद सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महिला पहलवानों का किया समर्थन

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 10:08 AM (IST)

    Wrestlers Protest सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा पर हमला बोला है। प्रियंका ने पीटी ऊषा के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने पहलवानों पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया था।

    Hero Image
    Wrestlers Protest पहलवानों के समर्थन में प्रियंका चतुर्वेदी।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Wrestlers Protest भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सामने आई हैं। प्रियंका ने इसी के साथ भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी ऊषा के उस बयान पर हमला बोला जिसमें उन्होंने पहलवानों की आलोचना की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चतुर्वेदी की पीटी ऊषा को सलाह

    भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध में बैठे पहलवानों की पीटी ऊषा ने गुरुवार को आलोचना की थी। इस पर आज प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पीटी ऊषा को समझना होगा कि हमें सामूहिक रूप से महिला खिलाड़ियों के लिए बोलने की जरूरत है।

    न्याय के लिए संघर्ष कर रही महिला पहलवान

    ऊषा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि देश की छवि तब खराब होती है जब यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बच जाते हैं जबकि पीड़ितों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मुझे खेद है मैम, हमें सामूहिक रूप से अपने खिलाड़ियों के लिए बोलना चाहिए, उन पर छवि खराब करने का आरोप नहीं लगाना चाहिए। वे हमारे देश और हमें गर्व करने का कारण देते हैं।" 

    बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने पहलवानों पर "भारत की छवि खराब करने" का आरोप लगाने के लिए ऊषा की आलोचना की थी।

    पीटी ऊषा ने कही थी यह बात

    भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी ऊषा ने गुरुवार को कहा था कि पहलवानों में अनुशासन की कमी है क्योंकि वे सिंह के खिलाफ अपना विरोध फिर से शुरू कर रहे हैं, लेकिन मेरे पास नहीं आए। उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि यौन उत्पीड़न की शिकायतों के लिए आईओए की एक समिति और एथलीट आयोग है। 

    यह है पूरा मामला

    बता दें कि विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक जैसे देश के शीर्ष पहलवान समेत कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पहलवान अब जंतर मंतर पर बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

    comedy show banner