Dhiraj Sahu: 'अगर BJP में शामिल होते हैं धीरज साहू तो...', सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा सवाल
कांग्रेस नेता के ठिकानों से बरामद हुए करोड़ों रुपये को लेकर सियासत जारी है। इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी से ही सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं से कहना चाहती हूं कि वे देश को आज आश्वासन दें कि अगर धीरज कुछ समय बाद भाजपा में शामिल होते हैं तो उनको क्लीन चिट नहीं मिलेगा।
एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकाने से 200 करोड़ रुपये से अधिक बरामद हुए है। कांग्रेस नेता के ठिकानों से बरामद हुए करोड़ों रुपये को लेकर सियासत भी जारी है। इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा सवाल
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी से ही सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के मंत्रियों और उनके नेताओं से कहना चाहती हूं कि वे देश को आज आश्वासन दें कि अगर धीरज साहू कुछ समय बाद भाजपा में शामिल होते हैं तो उनको क्लीन चिट नहीं मिलेगा।
#WATCH | Delhi: On over Rs 200 crore cash recovered in the raid on Congress MP Dheeraj Sahu, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "...I want to tell the BJP ministers and their leaders that they should assure the country today that if Dheeraj Sahu joins the BJP after some… pic.twitter.com/x6MqhEmgbf
— ANI (@ANI) December 10, 2023
महाराष्ट्र के 70 हजार करोड़ के घोटाले को भूल गए सब- प्रियंका
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि हमने महाराष्ट्र में 70 हजार करोड़ का घोटाला देखा है, जैसे ही वे भाजपा में गए सब उसे भूल गए। जनता को भ्रष्टाचारी कांग्रेस बताने से पहले वह देश को ये आश्वासन दे कि ये भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होकर गंगा नहीं नहा लेंगे।
धीरज साहू के ठिकाने से 200 करोड़ रुपये से अधिक हुए बरामद
बता दें कि आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापा मारा है। इस छापेमारी में 200 करोड़ से अधिक रुपये बरामद हुए हैं। हालांकि, आयकर की कार्रवाई अभी भी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।