Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhiraj Sahu: 'अगर BJP में शामिल होते हैं धीरज साहू तो...', सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा सवाल

    कांग्रेस नेता के ठिकानों से बरामद हुए करोड़ों रुपये को लेकर सियासत जारी है। इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी से ही सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं से कहना चाहती हूं कि वे देश को आज आश्वासन दें कि अगर धीरज कुछ समय बाद भाजपा में शामिल होते हैं तो उनको क्लीन चिट नहीं मिलेगा।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 10 Dec 2023 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    Dhiraj Sahu: 'अगर BJP में शामिल होते हैं धीरज साहू तो...', सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा सवाल (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकाने से 200 करोड़ रुपये से अधिक बरामद हुए है। कांग्रेस नेता के ठिकानों से बरामद हुए करोड़ों रुपये को लेकर सियासत भी जारी है। इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा सवाल

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी से ही सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के मंत्रियों और उनके नेताओं से कहना चाहती हूं कि वे देश को आज आश्वासन दें कि अगर धीरज साहू कुछ समय बाद भाजपा में शामिल होते हैं तो उनको क्लीन चिट नहीं मिलेगा।

    महाराष्ट्र के 70 हजार करोड़ के घोटाले को भूल गए सब- प्रियंका

    प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि हमने महाराष्ट्र में 70 हजार करोड़ का घोटाला देखा है, जैसे ही वे भाजपा में गए सब उसे भूल गए। जनता को भ्रष्टाचारी कांग्रेस बताने से पहले वह देश को ये आश्वासन दे कि ये भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होकर गंगा नहीं नहा लेंगे।

    धीरज साहू के ठिकाने से 200 करोड़ रुपये से अधिक हुए बरामद

    बता दें कि आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापा मारा है। इस छापेमारी में 200 करोड़ से अधिक रुपये बरामद हुए हैं। हालांकि, आयकर की कार्रवाई अभी भी जारी है।

    यह भी पढ़ें- Dhiraj Sahu News: नोट के मुद्दे पर गरमाई राजनीति, भाजपा हमलावर; आज झारखंड के सभी जिलों में होगा प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें- 'पहले भ्रष्टाचार करेंगे फिर पकड़े जाने पर पल्ला झाड़ेंगे...', धीरज साहू को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसे चिराग पासवान