Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रस्टों से सोना लेने के बयान पर घिरे पृथ्वीराज चव्हाण, सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी; अब सफाई दी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 16 May 2020 02:05 AM (IST)

    इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस को जमकर कोसा। देखते ही देखते ट्वीटर पर ,CongressEyesTemplesGold ट्रेड करने लगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रस्टों से सोना लेने के बयान पर घिरे पृथ्वीराज चव्हाण, सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी; अब सफाई दी

    नई दिल्ली, एजेंसी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के कोरोना संकट के दौरान देश के सभी धार्मिक ट्रस्टों में रखे सोने के भंडार का इस्तेमाल करने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। इस बयान को लेकर भाजपा अब चव्हाण पर हमलावर है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस की तुलना मुगल आक्रमणकारियों से की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस को जमकर कोसा। देखते ही देखते ट्वीटर पर  #CongressEyesTemplesGold ट्रेड करने लगा। विवाद बढ़ता देख अब पूर्व सीएम ने अपनी सफाई में कहा है कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है। वह ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव नया नहीं है। जब भी राष्ट्रीय आर्थिक संकट आता है, तो प्रधानमंत्री सोना संग्रह करने का सहारा लेते हैं।

    जानें- क्या कहा था चव्हाण ने

    चव्हाण ने कहा है, 'पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पुनरुद्धार पैकेज की घोषणा की थी। लेकिन सवाल पूछा गया है कि सरकार इन संसाधनों को कैसे जुटाएगी। मैंने सुझाव दिया था कि सरकार विभिन्न व्यक्तियों और धार्मिक ट्रस्ट से उनके पास पड़े बेकार सोने को जमा करने के लिए कहे।'

    उन्होंने कहा कहा कि कुछ लोगों ने इसे संदर्भ से बाहर कर दिया और ऐसा दिखाने की कोशिश की कि मैंने एक विशेष धर्म पर टिप्पणी की थी। अब मैं इसको लेकर उचित कानूनी प्राधिकारियों के साथ काम करने जा रहा हूं और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। मेरा सुझाव कोई नई बात नहीं थी। जब भी कोई राष्ट्रीय आर्थिक संकट आता है तो देश के प्रधानमंत्री सोने का संग्रह करने का सहारा लेते हैं।'

    भाजपा हुई हमलावर

    इसे लेकर भाजपा के पूर्व लोकसभा सांसद किरीट सोमैया ने पृथ्वीराज से सवाल किया है कि क्या सोनिया गांधी ने उनसे ये मांग करने के लिए कहा है।

    वहीं, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं की तुलना मुगल आक्रमणकारियों से की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मुझे कभी संदेह नहीं था कि कांग्रेस और मुगल आक्रमणकारियों में कोई अंतर है जिन्होंने मंदिरों को लूटा।