Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इधर दिल्ली में पड़ेंगे वोट, उधर संगम में डुबकी लगाएंगे मोदी; पीएम के महाकुंभ दौरे से भाजपा क्या कर रही उम्मीद?

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 11:46 PM (IST)

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इस दिन देश-दुनिया की नजर दिल्ली पर ही होगी। वहीं पीएम मोदी इस दिन प्रयागराज के महाकुंभ में शिरकत करेंगे। सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की अराधना करेंगे। 2019 में भी चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के वक्त पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचे थे।

    Hero Image
    2019 में भी वोटिंग के वक्त पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचे थे (फोटो: पीटीआई/फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाएंगे। 5 फरवरी को ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। भाजपा भले ही पीएम मोदी के दौरे पर आस्था के रूप में प्रोजेक्ट कर रही हो, लेकिन पार्टी उम्मीद जरूर करेगी कि चुनाव के नतीजे में इसका असर दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 में भी गए थे कुंभ

    2019 में लोकसभा चुनाव की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री 24 फरवरी को कुंभ के दौरान प्रयागराज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों के पैर भी धोए थे। ये तस्वीर काफी चर्चा में रही थी। 2019 में चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के वक्त भी पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचे थे।

    जब 2019 के नतीजे घोषित हुए, तो भाजपा ने 302 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की थी। भाजपा उम्मीद जरूर कर रही होगी कि कल महाकुंभ में पीएम के दौरे का फल दिल्ली चुनाव के नतीजे में देखने को मिले। शेड्यूल के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की प्रार्थना करेंगे।

    दिल्ली की सत्ता से बाहर भाजपा

    • भाजपा के लिए दिल्ली की लड़ाई आसान नहीं है। पार्टी पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही है। हिंदुत्व का मुद्दा दिल्ली के पिछले चुनावों में बड़ा फैक्टर भी नहीं रहा है। हालांकि भाजपा इस बार बेहतर नतीजों की आस लगाए है।
    • पीएम मोदी के कुंभ दौरे के वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भूटान के राजा के दौरे के वक्त भी मौजूद थे।

    2024 में पीएम ने किया था मेडिटेशन

    2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना था। इसके ठीक पहले 30 मई को पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घंटे का मेडिटेशन किया था।

    2018 में कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काठमांडू के पशुपतिनाथ और मुक्ति नारायण मंदिर पहुंचे थे। कर्नाटक के जब नतीजे घोषित हुए, तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

    यह भी पढ़ें: प्रयागराज के बाद ये नगरी बनेगी महाकुंभ का पड़ाव, गंगा तट पर सजेगा मिनी कुंभ