Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    95 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री मोदी व रक्षा मंत्री ने घर जाकर दीं शुभकामनाएं

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 10:57 AM (IST)

    BJP leader Lal Krishna Advani Birthday भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को उनके 95वां जन्मदिन की शुभकामनाएं देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को उनके घर गए।

    Hero Image
    लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनके घर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

     नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। BJP leader LK Advani 95th Birthday: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी मंगलवार को 95 साल के हो गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके घर जाकर शुभकामनाएं दीं। गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के सभी नेताओं ने वरिष्ठ नेता को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दीं हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री अमित शाह ने लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और अच्छे स्वास्थ्य व लंबी जिंदगी की कामना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अथक प्रयासों से आडवाणी ने देश भर में पार्टी संगठनों को मजबूत बनाया है। साथ ही देश के विकास में बेशकीमती योगदान दिया है।

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आडवाणी को प्रेरणा का स्रोत बताया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आडवाणी ने देश, समाज व पार्टी के लिए अहम योगदान दिया।

    भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले हुआ था आडवाणी का जन्म

    भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को हुआ था। वह भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पहले अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में जन्मे थे। उनके पिता का नाम कृष्णचंद डी आडवाणी और मां का नाम ज्ञानी देवी है। उनकी शिक्षा-दीक्षा कराची के स्कूल में हुई और सिंध प्रांत के कालेज से उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया, जहां उन्होंने कानून की पढ़ाई की।

    मात्र 14 साल की उम्र में संघ से जुड़ गए थे आडवाणी 

    मात्र 14 साल की उम्र में संघ में शामिल होने वाले आडवाणी को भारतीय जनता पार्टी का आर्किटेक्ट माना जाता है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को व्यक्तिगत तौर पर उनके घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी है। साल 2019 में भी पीएम मोदी ने आडवाणी के आवास पर जाकर शुभकामनाएं दी थीं।

    सांसद रहते आडवाणी से छीन कर फाड़ा था महिला आरक्षण बिल, कहानी नीतीश के मंत्री बने सुरेंद्र यादव की दबंगई की

    94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी; पीएम मोदी, BJP के शीर्ष नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई