वियतनाम के राष्ट्रपति का भारत दौरा, दोनों देशों के बीच हुए तीन समझौते
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति क्वांग की यात्रा के दौरान भारत और वियतनाम के समग्र सामरिक संबंधों को और गहरा बनाने तथा द्विपक्षीय संबंधों ...और पढ़ें

नई दिल्ली(एएनअाई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के बीच वार्ता के बाद शनिवार को दोनों देशों ने परमाणु सहयोग समेत तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किया। इससे पहले उनसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी मुलाकात की। क्वांग तीन दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। क्वांग को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनकी इस यात्रा के दौरान भारत का मुख्य एजेंडा दोनों देशों के बीच रक्षा और व्यापारिक संबंधों को और मजबूती प्रदान करना होगा।
आसियान-भारत संबंध व एक्ट ईस्ट पॉलीसी के भारत के फ्रेमवर्क में वियतनाम का महत्वपूर्ण स्थान है। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति क्वांग की यात्रा के दौरान भारत और वियतनाम के समग्र सामरिक संबंधों को और गहरा बनाने तथा द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा होगी।
.jpg)
राष्ट्रपति क्वांग के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इसमें वहां के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री फाम बिन मिन्ह के अलावा कई मंत्री भी शामिल हैं। इनके साथ एक कारोबारी शिष्टमंडल भी आया है। दोनों देशों के बीच ऊर्जा, कृषि, पोत परिवहन सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा होने की संभावना है।
वियतनाम के राष्ट्रपति अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा करेंगे। क्वांग यहां लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।