Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'यही है मेरी सफलता का राज', PK ने पहली बार पत्नी का लोगों से कराया परिचय; पढ़िए कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 04:04 PM (IST)

    Prashant Kishor wife हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पीके इस बार अपनी पत्नी की वजह से चर्चा में हैं। पीके बीते दिन बिहार में एक सम्मेलन में भाग ले रहे थे जहां उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी डॉक्टर जाह्नवी दास का परिचय करवाया। प्रशांत किशोर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा आज अगर मैं काम कर पा रहा हूं तो इसके पीछे मेरी पत्नी ही हैं।

    Hero Image
    Prashant Kishor wife प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी।

    जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Prashant Kishor wife चुनावी रणनीतिकार से राजनीति के मैदान में उतरे प्रशांत किशोर हमेशा की तरह चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार लेकिन सुर्खियों में आने की वजह उनकी पत्नी हैं। दरअसल, पीके बीते दिन बिहार में एक सम्मेलन में भाग ले रहे थे, जहां उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी डॉक्टर जाह्नवी दास का परिचय करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार पत्नी का दिया परिचय

    प्रशांत किशोर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा आज अगर मैं काम कर पा रहा हूं तो इसके पीछे मेरी पत्नी ही हैं। मैं जो भी सफलता पाता हूं उसके पीछे भी जाह्नवी का हाथ है। प्रशांत ने पत्नी के लिए आगे कहा,

    मैं दो साल से घर छोड़कर काम कर पा रहा हूं, क्योंकि एक महिला मेरे पूरे परिवार का ख्याल रख रही है। जन सुराज में भी जितने पुरुष काम करते हैं वो भी इसलिए काम कर पा रहे हैं, क्योंकि आप जैसी महिला ही उनके पीछे हैं। आप जैसी महिलाओं का ही सहयोग है कि हम पुरुष कुछ कर पाते हैं। 

    कैसे हुई जाह्नवी दास से मुलाकात

    प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास पेशे से डॉक्टर है और असम की रहने वाली हैं। दोनों की मुलाकात यूएन के एक हेल्थ प्रोग्राम में हुआ थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय बाद दोनों की शादी हो गई और दोनों का एक बेटा है। जाह्नवी दास अभी डॉक्टरी छोड़कर बिहार में ही बेटे के साथ रहती हैं।