Karnataka Assembly Election: केवल भाजपा के लिए प्रचार करेंगे, नहीं लड़ेंगे चुनाव- एक्टर सुदीप
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म स्टार सुदीप भाजपा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वह केवल भाजपा के लिए प्रचार करेंगे चुनाव नहीं लड़ेंगे।
नई दिल्ली, एजेंसी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म स्टार सुदीप भाजपा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वह केवल भाजपा के लिए प्रचार करेंगे, चुनाव नहीं लड़ेंगे।
I will only campaign for the BJP, not contest the elections: Kannada actor Kichcha Sudeepa, in Bengaluru pic.twitter.com/tw5oewOAXd
— ANI (@ANI) April 5, 2023
खबरों की मानें तो किच्चा सुदीप स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी शामिल होंगे।
बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने कहा कि मैं बोम्मई सर को अपना समर्थन देता हूं।
मैं बोम्मई सर को अपना समर्थन देता हूं: बेंगलुरु में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप pic.twitter.com/RefYB55gVx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2023
किच्चा सुदीप दक्षिण भारतीय फिल्मों के ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा का भी एक लोकप्रिय चेहरा हैं। उन्होंने फिल्म 'फूंक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में वह विलेन के रूप में नजर आए थे।
कर्नाटक में एक ही चरण में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। कर्नाटक में भाजपा की सरकार है और वो सत्ता में बने रहने के लिए जमकर तैयारियां कर रही है। पार्टी ने इस बार राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
अभिनेता और मैनेजर को मिली थी धमकी
कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप और उनके मैनेजर को सोशल मीडिया पर उनके निजी वीडियो को जारी करने की धमकी देने वाला एक पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद बेंगलुरु के पीएस पुत्तनहल्ली में आईपीसी की धारा 120बी, 506 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
यह फिल्म उद्योग के किसी व्यक्ति का काम- किच्चा सुदीप
बुधवार को बेंगलुरु हवाईअड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुदीप ने कहा, 'हां, मुझे एक धमकी भरा पत्र मिला है और मुझे पता है कि इसे किसने भेजा है। मुझे यह भी पता है कि यह फिल्म उद्योग के किसी व्यक्ति का काम था। मैं उन्हें उचित जवाब दूंगा।'
उन्होंने आगे कहा कि वे मुझे और मेरे घर के पते को जानते हैं, इसलिए उन्होंने डाक से पत्र भेजा है। मैं सब कुछ सामने लाऊंगा। मैं धमकी भरे पत्र का जवाब दूंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।