'Poor Lady...', राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी को लेकर BJP ने सोनिया गांधी को घेरा; कर दी ये मांग
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति अपने अभिभाषण के अंत में काफी थक चुकी थीं। पुअर लेडी मुझे उनके बारे में काफी बुरा लगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Sonia Gandhi Remarks on President। बजट सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया। संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संबोधन पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने टिप्पणी की।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद परिसर में गांधी परिवार (राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी) गाड़ी का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान संसद भवन परिसर में राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म अपने अभिभाषण में एक ही बात का बार-बार जिक्र कर रहीं थीं। इसके बाद सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति अपने अभिभाषण के अंत में काफी थक चुकी थीं। पुअर लेडी, मुझे उनके बारे में काफी बुरा लगा।
भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना
सोनिया गांधी के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
उन्होंने पोस्ट में कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लिए पुअर थिंग फ्रेज का उपयोग सोनिया गांधी ने अपने बयान में किया, जिसकी मैं और बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता कड़ी निंदा करता है।
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि जानबूझकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस की गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी प्रकृति को दर्शाता है। उन्होंने कांग्रेस से राष्ट्रपति और आदिवासी समुदाय से बिना शर्त माफी मांगने की भी मांग की।
Former Congress President Smt Sonia Gandhi’s use of the phrase “poor thing” to refer to the President is deeply disrespectful and underscores the opposition’s continued disregard for the dignity of the highest constitutional office. Unfortunately, this is not an isolated…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 31, 2025
संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया 'पुअर थिंग'
वहीं, संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी पुअर थिंग है, जिसे कांग्रेस लॉन्च करने की कोशिश करती है लेकिन वो पुअर थिंग राहुल गांधी लॉन्च ही नहीं हो पाते। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी राष्ट्रपति को लेकर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर निंदा जाहिर की। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस एक नेशनलिस्ट पार्टी हुआ करती थी लेकिन अब उसमें जेएनयू के लेफ्टिस्ट भर गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।