Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी नड्डा ने अनुपम हाजरा को BJP के राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, लंबे समय से पार्टी की कार्य प्रणाली पर उठा रहे थे सवाल

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 03:11 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के नेता अनुपम हाजरा को तत्काल प्रभाव से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया। ये आदेश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी किया गया है। माना जा रहा है कि पार्टी ने हाजरा को पद से हटाकर पार्टी के भीतर असंतुष्टों को अनुशासन का पालन करने का संदेश दिया है।

    Hero Image
    अनुपम हाजरा को BJP के राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया

    पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बंगाल के नेता अनुपम हाजरा को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया। पूर्व सांसद हाजरा पिछले कुछ समय से राज्य में पार्टी की कार्यप्रणाली की आलोचना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा का यह फैसला उस दिन आया जब नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह कई राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए कोलकाता में थे। माना जा रहा है कि पार्टी ने हाजरा को पद से हटाकर पार्टी के भीतर असंतुष्टों को अनुशासन का पालन करने का संदेश दिया है।