PM Narendra Modi: कर्नाटक और केरल दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, नौसेना को सौंपेंगे INS विक्रांत; कई प्रोजेक्ट की भी देंगे सौगात
PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1-2 सितंबर को कर्नाटक और केरल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी INS विक्रांत नौसेना को सौंपेंगे। साथ ही इस दौरान प्रधानमंत्री करोड़ों रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 और 2 सितंबर को कर्नाटक और केरल के दौरे पर जाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पीएम मोदी 1 सितंबर को कोचीन हवाई अड्डे के पास कलाडी गांव में आदि शंकराचार्य के पवित्र जन्मस्थान श्री आदि शंकर जन्मभूमि क्षेत्र का दौरा करेंगे। जबकि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में आईएनएस विक्रांत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत शुरू करेंगे। इसके बाद दोपहर में प्रधानमंत्री मंगलुरु में करीब 3800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
आईएनएस विक्रांत को नौसेना को सौंपेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में आईएनएस विक्रांत के रूप में स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित पहले विमानवाहक पोत को नौसेना को सौंपेंगे। भारतीय नौसेना के इन-हाउस वारशिप डिजाइन ब्यूरो (WDB) द्वारा इसे डिजाइन किया गया और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा विक्रांत को अत्याधुनिक आटोमेशन सुविधाओं के साथ बनाया गया है। स्वदेशी विमान वाहक का नाम भारत के पहले विमान वाहक के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसमें बड़ी संख्या में स्वदेशी उपकरण और मशीनरी हैं। जिसमें देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों के साथ-साथ 100 से अधिक एमएसएमई शामिल हैं।
PM Narendra Modi will visit Karnataka & Kerala on 1-2 Sept. On 1st Sept he'll visit Sri Adi Shankara Janma Bhoomi Kshetram at Kalady village near Cochin Airport. On 2nd Sept he'll commission the first indigenous aircraft carrier as INS Vikrant at Cochin Shipyard Limited in Kochi. pic.twitter.com/6rDRZ2Yk6S
— ANI (@ANI) August 30, 2022
पीएम मोदी देंगे 3800 करोड़ रुपये की सौगात
वहीं, प्रधानमंत्री मंगलुरु में करीब 3800 करोड़ रुपये की मशीनीकरण और औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री न्यू मैंगलोर पोर्ट अथारिटी द्वारा शुरू किए गए कंटेनरों और अन्य कार्गो को संभालने के लिए 280 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री बंदरगाह द्वारा शुरू की गई करीब 1000 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री भंडारण टैंक और खाद्य तेल रिफाइनरी के निर्माण के लिए परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कुलई में फिशिंग हार्बर के विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।