Move to Jagran APP

PM Modi Jacket: खास जैकेट पहन संसद पहुंचे पीएम मोदी, प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर किया गया है तैयार

PM Narendra Modi Jacket प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को संसद में नीले रंग की खास जैकेट पहने नजर आए। जैकेट को प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर तैयार किया गया है। इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बनाया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalPublished: Wed, 08 Feb 2023 12:16 PM (IST)Updated: Wed, 08 Feb 2023 12:16 PM (IST)
PM Modi Jacket: खास जैकेट पहन संसद पहुंचे पीएम मोदी, प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर किया गया है तैयार
PM Modi Jacket: खास जैकेट पहन संसद पहुंचे पीएम मोदी (फोटो संसद टीवी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पीएम मोदी हर बार अपने कपड़ों या जैकेट की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक खास तरह की जैकेट पहनी, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि पीएम मोदी आज संसद में जो जैकेट पहनकर पहुंचे थे, वह 28 सिंगल यूज प्लास्टिक बॉटल से बनाई गई है।

loksabha election banner

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बनाई जैकेट

दरअसल, संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक खास जैकेट पहने नजर आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को संसद में नीले रंग की खास जैकेट पहने नजर आए। जैकेट को प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर तैयार किया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बैंगलोर में इंडिया एनर्जी वीक में पीएम को ये जैकेट भेंट की थी। बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन हर साल 10 करोड़ (100 मिलियन) बोतलों को रिसाइकल करेगा, जिससे सशस्त्र बलों के लिए भी वर्दी बनाई जाएगी।

लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी आज शाम को लोकसभा में दो दिनों तक चली चर्चा के दौरान विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए तमाम मुद्दों का जवाब दे सकते हैं। राहुल गांधी द्वारा अदाणी और उनके संबंधों को लेकर लोकसभा में लगाए गए आरोपों पर भी प्रधानमंत्री मोदी पलटवार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 'मैं सेब को सेब बोलूंगी, संतरा नहीं...' आपत्तिजनक बोल के बाद अब भाजपा पर भड़कीं महुआ मोइत्रा

यह भी पढ़ें- Budget 2023: आम बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ, भाजपा सांसद इसे जनता के बीच लेकर जाएं- पीएम मोदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.