Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेंद्र मोदी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात, नए वर्ष की शुभकामनाएं दी

    By Arun kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 06:30 PM (IST)

    वर्ष 2020 समाप्त हो रहा है इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों की जानकारी द ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की

     नई दिल्‍ली, एएनआइ। वर्ष 2020 समाप्त हो रहा है, इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों की जानकारी दी। उन्होंने वर्ष 2021 के लिए शुभकामनाएं दीं, जो भारत के लोगों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य लाएगा। यह जानकारी राष्ट्रपति सचिवालय ने दी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज सातवें दौर की बातचीत हो रही है। वहीं दिल्‍ली की सीमाओं पर काफी संख्‍या में पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन हाल में संसद में पास किए गए कृषि कानूनों को रद करने की मांग की है।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए स्‍ट्रेन को लेकर बचाव की तैयारियां की जा रही है। वहीं, भारत में जल्‍द ही वैक्‍सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिलने की उम्‍मीद है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच बातचीत का क्रम जारी है। भारत ने सुरक्षा तैयारियों को तेज किया है। दुनिया में कई देशों के साथ संबंध और बेहतर हुए हैं।