Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेंद्र मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले भाषण के लिए मांगे सुझाव

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 09:12 AM (IST)

    पीएम मोदी ने 15 अगस्‍त को दिए जाने वाले भाषण के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी जनता से सुझाव मांगे हैं।

    पीएम नरेंद्र मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले भाषण के लिए मांगे सुझाव

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से दिए जाने वाले भाषण में आपके द्वारा सुझाए गए मुद्दे शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी ने 15 अगस्‍त को दिए जाने वाले भाषण के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी जनता से सुझाव मांगे हैं। आप अपने सुझाव mygov.in, नरेंद्र मोदी साइट या ऐप पर दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में स्‍वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी ने भी अपने भाषण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पंद्रह अगस्त के भाषण को लेकर आपके क्या विचार और आइडिया हैं? उन्हें मेरे साथ खासतौर से बने फोरम नरेंद्र मोदी ऐप पर शेयर करें। आप www.mygov.in पर भी अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं। मैं आपके सुझावों के मिलने का इंतजार करुंगा।'

    सूत्रों की मानें तो पंद्रह अगस्त से पहले मोदी सरकार देश के सामने एक अलग तरीके का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। इसके लिए सभी मंत्रालयों से उन कदमों का ब्यौरा मांगा गया है जो पीएम द्वारा 15 अगस्त को किए गए वादों को पूरा करने से जुड़ा है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, इस कदम के ज़रिए मोदी सरकार की कोशिश लाल किले से किए गए एलानों की जमीनी हकीकत भी पता करने की है। गौरतलब है कि अगले महीने 15 अगस्त को होने वाला भाषण वर्तमान एनडीए सरकार के मुखिया के तौर पर लालकिले से दिया जाने वाला नरेंद्र मोदी का आखिरी भाषण होगा।