Move to Jagran APP

#JagranForum में बोले मोदी, सोचिए अब तक पिछड़े क्यों थे और 4 साल में अभूतपूर्व प्रगति कैसे हुई ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दैनिक जागरण के 75 वर्ष पूरे होने पर जागरण फोरम में पहुंचे। यहां उन्होंने विस्तार से अपने विचार रखे।

By Vikas JangraEdited By: Published: Fri, 07 Dec 2018 10:44 AM (IST)Updated: Fri, 07 Dec 2018 12:31 PM (IST)
#JagranForum में बोले मोदी, सोचिए अब तक पिछड़े क्यों थे और 4 साल में अभूतपूर्व प्रगति कैसे हुई ?
#JagranForum में बोले मोदी, सोचिए अब तक पिछड़े क्यों थे और 4 साल में अभूतपूर्व प्रगति कैसे हुई ?

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दैनिक जागरण के 75 वर्ष पूरे होने पर जागरण फोरम में पहुंचे। यहां उन्होंने विस्तार से अपने विचार रखे। पीएम मोदी ने नाम लिए बिना विकास में भारत के पिछड़ जाने के लिए गांधी परिवार और कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि बड़े सरनेम वाले लोग भी राज कर गए लेकिन भारत की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाए।

पीएम मोदी ने कहा कि हमें खुद से सवाल पूछना चाहिए कि आखिर पिछले 67 साल से पिछड़े क्यों थे और 4 साल में ही अभूतपूर्व प्रगति कैसे हो गई। उन्होंने कहा कि आज आंकड़े भी प्रगति की गवाही दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि हम आज न्यू इंडिया के संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने हीरक जयंती पर जागरण परिवार को बधाई दी और कहा कि नए भारत के, नए सपनों को साकार करने में दैनिक जागरण की, पूरे मीडिया जगत की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। 

बड़े सरनेम वालों से भी नहीं सुलझी समस्याएं
पीएम मोदी ने कहा, 'बड़े-बड़े लोग सत्ता में आए और बड़े-बड़े सरनेम वाले लोग भी सत्ता में आए और चले भी गए लेकिन दशकों तक जो लोग छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनकी समस्याओं को समाधान नहीं हो सका। 'मोदी ने कहा- 
'मंजिलों की कमी नहीं थी, नीयत की कमी थी।
पैसों की कमी नहीं थी, पैशन की कमी थी।
सॉल्यूशंस की कमी नहीं थी, संवेदना की कमी थी।
सामर्थ्य की कमी नहीं थी, कमी थी कार्यसंस्कृति की।'
PM Modi

गरीबी हटी तो नारा कैसे देंगे?
मोदी ने कहा, 'जब हमारे देश के गरीब, शोषित और वंचितों को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी, उन्हें शौचालय, बिजली, बैंक अकाउंट, गैस कनेक्शन जैसी चीजों की चिंताओं से मुक्ति मिल जाएगी, तो फिर मेरे देश के गरीब खुद ही अपनी गरीबी को परास्त कर देंगे।' उन्होंने कहा, 'बीते चार वर्षों में आप इस परिवर्तन को होते हुए देख भी रहें हैं। आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। लेकिन ये सब पहले नहीं हुआ। पहले इसलिए नहीं हुआ क्योंकि गरीबी कम हो जाएगी, तो ‘गरीबी हटाओ’ का नारा कैसे दे पाएंगे'। 

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार शत-प्रतिशत लोगों को करीब-करीब सभी मूलभूत सुविधाएं देने के करीब पहुंच गई है। तो भारत दूसरे युग में छलांग लगाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतीयों की सरकार, उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तत्पर है। आज हम न्यू इंडिया की संकल्प से सिद्धि की यात्रा की ओर अग्रसर हैं।

जागरण ने समाज में बदलाव को ताकत दी
फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बीते 75 वर्ष से आप निरंतर देश के करोड़ों लोगों को सूचना और सरोकार से जोड़े हुए हैं। देश के पुनर्निमाण में दैनिक जागरण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश को जागरूक करने में आप अहम रोल अदा करते रहे हैं। भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि में जो कार्य आपने शुरू किया वो आज नए भारत की नई उम्मीदों, नए संकल्पों और नए संस्कारों को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहा है। मैं दैनिक जागरण पढ़ने वालों में से एक हूं।'
Modi in Jagran Forum

loksabha election banner

मोदी ने कहा, 'बीते दशकों में दैनिक जागरण ने देश और समाज में बदलाव लाने की मुहिम को शक्ति दी है। बीते चार सालों में आपके समूह और देश के तमाम मीडिया संस्थानों ने राष्ट्र निर्माण के मजबूत स्तंभ के तौर पर अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है। चाहे वो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान हो, चाहे स्वच्छ भारत अभियान हो ये अगर जन आंदोलन बने हैं तो इसमें मीडिया की भी एक सकारात्मक भूमिका रही है। दैनिक जागरण भी इसमें अपना प्रभावी योगदान देने के लिए हमेशा आगे रहा है। समाज में मीडिया का ये रोल आने वाले समय में और भी महत्वपूर्ण होने वाला है। आज डिजिटल क्रांति ने अखबारों को और विस्तार दिया है। मेरा मानना है कि नया मीडिया नए भारत की नींव को और ताकत देगा।' 

चार सालों में मजबूत हुई नए भारत की भावना 
पीएम मोदी ने कहा, 'नए भारत की जब भी हम बात करते हैं तो मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस और सबका साथ, सबका विकास इसके मूल में है। हम एक ऐसी व्यवस्था की बात करते हैं जहां जनभागीदारी से योजनाओ का निर्माण भी हो और जनभागीदारी से ही उन पर अमल भी हो। इसी सोच को हमने बीते चार वर्षों से आगे बढ़ाया है। केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं को जनता अपनी जिम्मेदारी समझकर आगे बढ़ा रही हैं। सरकार, सरोकार और सहकार, ये भावना देश में मज़बूत हुई है।'

विकास में खुद को स्टेक होल्डर मानने लगा है युवा
पीएम मोदी ने कहा, 'देश का युवा आज विकास में खुद को स्टेक होल्डर मानने लगा है, सरकारी योजनाओं को अपनेपन के भाव से देखा जाने लगा है। उसको लगने लगा है कि उसकी आवाज़ सुनी जा रही है। यही कारण है कि सरकार और सिस्टम पर विश्वास आज अभूतपूर्व स्तर पर है। ये विश्वास तब जागता है, जब सरकार तय लक्ष्य हासिल करते हुए दिखती है, पारदर्शिता के साथ काम करती हुई नज़र आती है। आप भी अकसर सोचते होंगे, हैरत में पड़ते होंगे, कि आखिर हमारा देश पिछड़ा क्यों रह गया? आजादी के इतने दशकों के बाद ये कसक आपके मन में भी होगी कि हम क्यों पीछे रह गए। हमारे पास विशाल उपजाऊ भूमि है। हमारे नौजवान बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती भी हैं। हमारे पास प्राकृतिक संसाधनों की भी कोई कमी नहीं रही। इतना सब कुछ होने के बावजूद हमारा देश आगे क्यों नहीं बढ़ पाया?'
modi and mohan

कबीर के दोहे को चरितार्थ कर रही है भाजपा सरकार
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार कबीर के दोहे की तर्ज पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'बहुत आसानी से कुछ लोग कबीरदास जी के उस दोहे को बिगाड़कर मजाक बना देते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था- “काल करे सो आज कर, आज करे सो अब। 

मोदी ने कहा, 'कल्पना कीजिए, मुंबई से थोड़ी ही दूरी पर बसे लोगों को कैसा लगता होगा, जब वो खुद अंधेरे में रात-दिन गुजारते हुए मुंबई की चकाचौंध को देखते होंगे। उस अंधेरे में 70 साल गुजार देने की कल्पना करके देखिए। अभी कुछ दिन पहले ही मुझे एक व्यक्ति ने पत्र लिखकर धन्यवाद दिया। उसने पत्र इसलिए लिखा क्योंकि मेघालय पहली बार ट्रेन सेवा से जुड़ गया है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि हमारे सत्ता में आने से पहले मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा भारत के रेल मैप में ही नहीं थे। सोचिए, इसने किस तरह इन राज्यों के लोगों की जिंदगी पर असर डाला होगा।'

जीवन के हर पहलू को तकनीक से जोड़ने का प्रयास
मोदी ने कहा कि जीवन के हर पहलू को सरकार तकनीक से जोड़ने को लेकर प्रयासरत है। उन्होंन कहा 'आज भारत में Connectivity से लेकर Communication तक, Competition से लेकर Convenience तक, जीवन के हर पहलू को तकनीक से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। तकनीक और मानवीय संवेदनाओं की शक्ति से Ease of Living सुनिश्चित की जा रही है।'

मोदी ने कहा, 'गरीब के सशक्तिकरण का माध्यम बनाने का ये काम सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहने वाला है, इसको आने वाले समय में विस्तार दिया जाना है। हमारा प्रयास है कि बिचौलियों को तकनीक के माध्यम से हटाया जाए। उत्पादक और उपभोक्ता को जितना संभव हो पाए उतना पास लाया जाए। भ्रष्टाचार चाहे किसी भी स्तर पर हो, हमारी नीति स्पष्ट भी है और सख्त भी।'
Narendra Modi
भगोड़ों को लेकर शुरू किए प्रयास लाएंगे रंग
पीएम मोदी उम्मीद जताई कि उनकी सरकार की ओर से आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों को पकडने के लिए शुरू किए प्रयास रंग लाएंगे। उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले दिनों अर्जेंटीना में G-20 का सम्मेलन हुआ। उस सम्मेलन में आए नेताओं से मेरी बातचीत हुई, हमने अपनी बातें भी दुनिया की ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं के बीच रखी। जो आर्थिक अपराध करने वाले हैं, भगोड़े हैं, उनको दुनिया में कहीं भी सुरक्षित पनाहगाह ना मिले इसके लिए भारत ने कुछ सुझाव अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच रखे हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी ये मुहिम रंग लाएगी।'

'पूर्ण बहुमत ही सरकार की ताकत'
मोदी ने कहा, 'आज बड़े लक्ष्यों, कड़े और बड़े फैसलों का अगर साहस सरकार कर पाती है, तो उसके पीछे एक मजबूत सरकार है, पूर्ण बहुमत की सरकार है। न्यू इंडिया के लिए सरकार का फोकस सामर्थ्य, संसाधन, संस्कृति और सुरक्षा पर है। विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई,किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, इसी को केंद्र में रखते हुए सरकार आगे बढ़ रही है।'

दैनिक जागरण को बधाई, कहा- सवाल पूछते रहें
पीएम मोदी ने भाषण के अंत में नए भारत के निर्माण में भूमिका निभाने के लिए दैनिक जागरण की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'नए भारत के, नए सपनों को साकार करने में दैनिक जागरण की, पूरे मीडिया जगत की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। सिस्टम से सवाल करना आपकी जिम्मेदारी है, आपका अधिकार है। मीडिया के सुझावों, और आपकी आलोचनाओं का तो मैं हमेशा स्वागत करता रहा हूं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.