'एक बार का दोस्त...', पीएम मोदी के जन्मदिन पर शत्रुघ्न सिन्हा की पोस्ट वायरल; होने लगी BJP में वापसी की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है जिसे बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। कभी पीएम मोदी के करीबी रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उन्हें याद करते हुए एक बार का दोस्त हमेशा के लिए दोस्त कहा है। 2014 में दिए बयानों के बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। बीजेपी इस दिन से सेवा पखवाड़ा मना रही है। देश-दुनिया के कई बड़े नेता, अभिनेता और हस्तियों ने पीएम मोदी को बर्थडे विश किया है। वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन की बधाई दी है।
इस बीच पीएम मोदी के कभी करीब माने जाने वाले सहयोगी और अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उन्हें याद किया है। पीएम मोदी के तस्वीर साझा करते हुए सिन्हा ने लिखा, "एक बार का दोस्त, हमेशा के लिए दोस्त।"
हालांकि दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से दूरी बनी है। साल 2014 में कड़वे बयानों ने पीएम मोदी और शत्रुध्न सिन्हा के बीच रिश्ते की खाई गहरी कर दी।
Once a friend always a friend indeed!!! pic.twitter.com/RyVIU44GpP
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 17, 2025
दोस्ती में कब आई 'दरार'?
दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा और प्रधानमंत्री मोदी पहले एक ही खेमे के माने जाते थे। लेकिन साल 2014 में पीएम मोदी को लेकर दिए बयानों के बाद दोनों नेताओं की दोस्ती में दरार आ गई थी। दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्ते प्रधानमंत्री मोदी से तब बिगड़ने शुरू हुए, जब 2014 के लिए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन करना था।
इस बीच 2009 के चुनाव में हार का सामना करने के बाद बीजेपी आडवाणी को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी। इसलिए नरेंद्र मोदी का नाम सामने आया था। तब सिन्हा ने आडवाणी के पक्ष में बोलते हुए कई बार कहा था कि बिना आडवाणी के साथ नरेंद्र मोदी आगे नहीं बढ़ सकते हैं। अब बिहार चुनाव से पहले सिन्हा ने एक बार फिर पीएम मोदी को अपना करीबी दोस्त बताया है।
बिहार चुनाव को लेकर लगाए जाने लगे कयास
शत्रुघ्न सिन्हा 2009 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद बने। हालांकि इसके बाद उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दी।
इसके बाद उन्होंने साल 2024 लोकसभा चुनाव में टीएमसी की सीट से आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीता। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ट्वीट के बाद कयास लगाया जा रहा है कि सिन्हा बिहार चुनाव को लेकर फिर से बीजेपी से नजदिकियां बढ़ा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।