PM Mementos Auction 2022: पीएम मोदी को गिफ्ट किए गए 1200 से अधिक स्मृति चिन्ह की ई-नीलामी शुरू, जानें कैसे आप भी खरीदें
PM Mementos Auction पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर संस्कृति मंत्रालय ने उनको मिले उपहार और कई प्रतिष्ठित चीजों की ई-नीलामी शुरू की है। इस नीलामी में पीएम को मिले कई स्मृति चिन्ह शामिल किए गए हैं।

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश व दुनियाभर से बधाईयों का तांता लग गया है। पीएम आज इस अवसर पर कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने उनको मिले उपहार और कई प्रतिष्ठित चीजों की ई-नीलामी शुरू कर दी है। ई-नीलामी का चौथा चरण आज से शुरू होकर दो सप्ताह तक चलेगा और 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। स्मृति चिन्ह दिल्ली के नेशनल गैलरी आफ माडर्न आर्ट में विस्थापित किए गए हैं। इस वर्ष लगभग 1200 स्मृति चिन्ह और उपहार वस्तुओं की ई-नीलामी की गई है।
वेबसाइट से भी खरीदे जा सकते उपहार
इन वस्तुओं को वेबसाइट से भी लिया जा सकता है। नीलामी में भाग लेने के लिए सभी लोगों को वेबसाइट https://pmmementos.gov.in पर जाना होगा। सुबह 10 बजे से नीलामी शुरू हो गई है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट कर बताया कि पंजीकरण करने और उस नीलामी में भाग लेने के लिए लोग इस वेबसाइट जा सकते हैं।
यह सब हो रहा नीलाम
पीएम के सामान की नीलामी में सुंदर पेंटिंग, मूर्तियां, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियां शामिल हैं। इनमें से कई वस्तुएं पीएम मोदी को पारंपरिक रूप से उपहार के रूप में दी गईं थी जाती हैं, जैसे कि पारंपरिक अंगवस्त्र, शाल, हेडगियर और तलवारें। अन्य यादगार वस्तुओं में अयोध्या में राम मंदिर का माडल और वाराणसी के काशी-विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृतियां शामिल हैं।
खेल जगत द्वारा भेंट की गई चीजें भी होगी नीलाम
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रमंडल खेल 2022, डेफलिम्पिक्स 2022 और थामस कप चैम्पियनशिप 2022 में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बाद विभिन्न क्षेत्र के खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को कई अवार्ड समर्पित किए थे। टीमों और खेल आयोजनों के विजेताओं द्वारा प्रस्तुत यादगार वस्तुओं की नीलामी भी आज होगी।
प्रदर्शनी क्षेत्र में जाना निशुल्क
नीलामी की सामग्रियों का प्रदर्शनी क्षेत्र अब जनता के लिए खुला है और सभी के लिए निःशुल्क है। प्रदर्शन स्थल को श्रवण बाधितों के अनुकूल और नेत्रहीनों के लिए ब्रेल में कैटेलाग भी उपलब्ध कराए गए हैं। बता दें कि नीलामी के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग नमामि गंगे कार्यक्रम में होगा, जिसके तहत गंगा की सफाई का संकल्प रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।