Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Biopic: फिल्म निर्माताओं की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंजूरी, 15 अप्रैल को होगी सुनवाई

    By Atyagi.jimmcEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 02:12 PM (IST)

    चुनाव आयोग द्वारा फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ निर्माता की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल की तारीख दी है।

    PM Modi Biopic: फिल्म निर्माताओं की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंजूरी, 15 अप्रैल को होगी सुनवाई

    नई दिल्ली, एजेंसी। रिलीज से पहले ही पीएम मोदी की बायोपिक एक के बाद एक विवाद में घिरती जा रही है। चुनाव आयोग द्वारा फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ निर्माता की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख दी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों और राजनेताओं को चुनावी लाभ पहुंचाने वाली फिल्म को रिलीज की मंजूरी देने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद पीएम मोदी बॉयोपिक सहित दो अन्य फिल्मों की रिलीज पर रोक लग गई थी। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा था कि चुनाव के वक्त ऐसी किसी फिल्म को रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है जिससे किसी राजनीतिक दल या राजनेता को फायदा मिलने की संभावना हो।  

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज में हो रही देरी को लेकर अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि कुछ शक्तिशाली लोग फिल्म की रिलीज को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बहुत शक्तिशाली लोग हैं, जिन्होंने अपने वकीलों के जरिए अदालतों का दरवाजा खटखटाया है। वे हमें कुछ समय के लिए रोक सकते हैं, लेकिन वे फिल्म को रिलीज करने से हमें रोक नहीं पाएंगे।

     

    comedy show banner
    comedy show banner