Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद के साथ बैठक, फेरबदल की चर्चा; फडणवीस-पटेल को केंद्र में मंत्री बनाने की अटकलें

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 07:46 AM (IST)

    पीएम मोदी आज मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे। मंत्रिपरिषद में फेरबदल होने की चर्चा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता प्रफुल पटेल को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राजनीतिक स्थितियों का जायजा लेने में जुटा है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में कोई भी फेरबदल आगामी चुनावों को देखते हुए किया जाएगा।

    Hero Image
    पीएम मोदी आज करेंगे कैबिनेट बैठक, मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की चर्चा

    नई दिल्ली, पीटीआई। कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले सत्तारूढ़ भाजपा के शीर्ष नेताओं की कई बैठकें हो चुकी हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत कर अजित पवार खेमे के साथ आए प्रफुल पटेल को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की उम्मीद है, जो सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्रिमंंडल में फेरबदल होने की अटकलें

    महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को आए सियासी भूचाल और गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं की लगातार बैठकों से इन अटकलों को बल मिला है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शीघ्र फेरबदल हो सकता है। मोदी ने 28 जून को शाह और नड्डा के साथ बैठक की थी। संगठन और राजनीतिक परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए शाह और नड्डा इससे पहले अन्य नेताओं के साथ बैठकें कर चुके हैं।

    केंद्र में मंत्री सकते हैं फडणवीस और अजित

    शरद पवार को छोड़कर उनके भतीजे अजित पवार से हाथ मिलाने वाले एनसीपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल को मंत्री पद के संभावित दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी केंद्र में मंत्री बनाए जाने की संभावना है। भाजपा के नेता लगातार संकेत देते रहे हैं कि जब भी मोदी अपने मंत्रिपरिषद में बदलाव का फैसला करेंगे तो सहयोगियों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

    चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल

    एक चर्चा यह भी है कि 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले की अवधि मंत्रिमंडल में फेरबदल का आखिरी मौका हो सकता है। कैबिनेट में कोई भी फेरबदल आगामी विधानसभा चुनावों पर भी असर डालेगा। भाजपा इस साल होने वाले कई राज्यों के चुनावों के लिए जोरदार तैयारी कर रही है। दूसरी तरफ, कर्नाटक में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ दिख रहा है। इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। पहले तीन राज्यों में कांग्रेस और भाजपा मुख्य रूप से आमने-सामने होंगी।