Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Monsoon Session: PM मोदी आज देंगे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 12:34 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 4 बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने वाले हैं। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी है। बीते बुधवार को सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर दिए गए भाषण के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला था। वहीं आज इस चर्चा में पीएम मोदी भी भाग लेंगे।

    Hero Image
    PM मोदी आज देंगे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 4 बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने वाले हैं। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी है। 

    पीएमओ ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "आज शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे।"

    पीएम द्वारा चर्चा में भाग लेने के सवाल पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमें कोई उम्मीद नहीं है। उन्हें (पीएम मोदी) जो बोलना है बोलने दीजिए। हम इसका सामना करेंगे। आइए देखते हैं।

    वहीं, बीते बुधवार को संसद में जमकर हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के दौरान भी हंगामा देखा गया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सदन में अपना भाषण दिया।