Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद गदगद हुए बच्चे; बुजर्ग महिला ने बांधी राखी; VIDEO

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 07 May 2024 10:29 AM (IST)

    पीएम मोदी ने मतदान करने के बाद कई लोगों से मुलाकात की। कई बच्चों के हाथ में पीएम मोदी की पेटिंग थी। जब पीएम मोदी बच्चों से मुलाकात कर रहे थे तो वो उनसे कई सवाल भी पूछ रहे थे। इसके अलावा पीएम मोदी ने कई बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिए। पीएम मोदी से मुलाकात करने वाली एक महिला ने उन्हें राखी भी बांधी।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने मतदान करने के बाद कई लोगों से मुलाकात की।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एएनआई, अहमदाबाद। PM Modi Cast Vote। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला। जिस बूथ पर पीएम मोदी ने मताधिकार का प्रयोग किया वो गांधीनगर सीट के अंतर्गत आता है। यहां से अमित शाह भाजपा उम्मीदवार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब पीएम मोदी वोटिंग करने पहुंचे तो उनके साथ अमित शाह भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए स्कूल के बाहर सैकड़ों लोग जमा थे। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, हर उम्र के लोग पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे थे।

    बच्चों से मिले पीएम मोदी 

    वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने कई लोगों से मुलाकात की। कई बच्चों के हाथ में पीएम मोदी की पेटिंग थी। जब पीएम मोदी बच्चों से मुलाकात कर रहे थे तो वो उनसे कई सवाल भी पूछ रहे थे। इसके अलावा पीएम मोदी ने कई बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिए। 

    मैं इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती...

    सिया पटेल ने कहा,"मैंने जब से पीएम मोदी की ये तस्वीर बनाया था तब से मैं इस दिन का इंतजार कर रही थी। मैंने पीएम मोदी से कहा कि क्या मु्झे इस तस्वीर पर आपका ऑटोग्राफ मिल सकता है। इसके बाद उन्होंने बस मुझे ऑटोग्राफ दे दिया। मैं इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। यह एक शानदार अनुभव था।"

    वहीं, देवर्ष पंड्या ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। देवर्ष ने पीएम मोदी की एक पेटिंग बनाई थी। पेटिंग पर देवर्ष ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेते हुए पूछा कि मैंने कैसी पेटिंग बनाई है। इसपर पीएम मोदी ने कहा कि पेटिंग काफी अच्छी है।

    वहीं, एक बच्ची ने पीएम मोदी को उनकी तस्वीर की स्केच भेंट की। बच्ची ने पीएम मोदी से कहा, "मैंने इसे खुद बनाया है। उन्होंने स्केच देखा, फिर पेन मांगा और मुझे ऑटोग्राफ दिया। मैं बहुत खुश हूं।"

    बुजर्ग महिला ने पीएम मोदी को बांधी राखी

    पीएम मोदी से एक बुजुर्ग महिला ने मुलाकात करते हुए उन्हें राखी बांधी। 

    यह भी पढ़ें: मोदी मूमेंट: अहमदाबाद में पीएम ने डाला वोट, बच्ची को खिलाया; बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी; तस्वीरों में देखें बेहद खास पल