Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: 'मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीट भी बचा पाएं', 'दीदी' के चैलेंज पर PM मोदी ने कांग्रेस पर ली चुटकी

    पीएम मोदी ने अपने 400 पार दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर कटाक्ष किया। साथ ही तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के हालिया बयान पर भी चुटकी ली । ममता ने कांग्रेस पर संदेह जताया कि कांग्रेस आगामी आम चुनाव में 40 सीटें भी हासिल नहीं कर पाएगी। पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से चुनौती आई है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी।

    By Nidhi Avinash Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 07 Feb 2024 02:59 PM (IST)
    Hero Image
    'दीदी' के चैलेंज पर PM मोदी ने कांग्रेस पर ली चुटकी (Image: Sansad TV)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अपने '400 पार' दावे के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर कटाक्ष किया। साथ ही तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (दीदी) के हालिया बयान पर भी चुटकी ली। दरअसल, ममता ने कांग्रेस पर संदेह जताया था कि कांग्रेस आगामी आम चुनाव में '40 सीटें भी' हासिल नहीं कर पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कांग्रेस के लिए की प्रार्थना

    दीदी के इसी बयान पर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि 'पश्चिम बंगाल से चुनौती आई है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं।' पीएम मोदी ने खरगे के '400 पार' वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, 'जब मैंने उनका भाषण सुना तो मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्हें इतनी आजादी कैसे मिल गई कि वह इतना कुछ बोल गए। तभी मैंने देखा कि वो दोनों कमांडर वहां नहीं थे। खरगे जी ने सोचा ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा (ऐसा मौका कब आएगा)।'

    कांग्रेस ने परिवार के सदस्यों को दिया भारत रत्न

    कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस कांग्रेस को अपने नेताओं, अपने सिद्धांतों पर कोई गारंटी नहीं है, वह मोदी सरकार पर सवाल उठाती है।

    पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी ने अपने शासन के दौरान राष्ट्रीयकरण और निजीकरण के बीच फैसला नहीं किया, वह परिवार के सदस्यों को भारत रत्न देती रही और सड़कों का नाम परिवार के सदस्यों के नाम पर रखती रही। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के पतन से दुखी हैं।

    यह भी पढ़ें: PM Modi LIVE: 400 VS 40...PM मोदी बोले- ममता दीदी के चैलेंज को सच मत होने दीजिए; राज्यसभा में भड़के खरगे

    यह भी पढ़ें: 'लोकसभा में मनोरंजन अब कम मिलता है, आपने कमी पूरी कर दी', राज्यसभा में पीएम ने ली राहुल-खरगे पर चुटकी