Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं इकलौता प्रधानमंत्री हूं जिसने नॉर्थ-ईस्ट में....' त्रिपुरा में रैली कर पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 17 Apr 2024 03:36 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में कम्युनिस्टों ने राज किया और उन्होंने त्रिपुरा के लोगों को बर्बाद कर दिया लेकिन आज दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो लगातार नॉर्थ ईस्ट के बारे में सोचती है मेरे लिए नॉर्थ ईस्ट राजनीति का नहीं प्रेम और व्यावहारिकता का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज मोदी सरकार में आपका मोबाइल बिल 400-500 रुपये है

    Hero Image
    पीएम मोदी ने त्रिपुरा के अगरतला में चुनावी रैली करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, अगरतला। पीएम मोदी ने आज त्रिपुरा के अगरतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने में उत्तर पूर्व की प्रमुख भूमिका है। आजादी के वर्षों के बाद और कांग्रेस के शासन के दौरान नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के साथ न्याय नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,"त्रिपुरा में कम्युनिस्टों ने राज किया और उन्होंने त्रिपुरा के लोगों को बर्बाद कर दिया, लेकिन आज दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो लगातार नॉर्थ ईस्ट के बारे में सोचती है, 'मेरे लिए नॉर्थ ईस्ट राजनीति का नहीं, प्रेम और व्यावहारिकता का विषय है।"

    नॉर्थ ईस्ट को लेकर कांग्रेस की एक ही नीति थी...

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'आज मोदी सरकार में आपका मोबाइल बिल 400-500 रुपये है, लेकिन अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार होती तो आपका मोबाइल बिल 4000 या 5000 रुपये से कम नहीं होता।

    पीएम मोदी ने आगे कहा,"राजनीतिक दलों को उत्तर पूर्व की याद केवल तब आती थी जब उन्हें आपके वोटों की आवश्यकता होती थी, कांग्रेस के शासन के दौरान उत्तर पूर्व को लेकर केवल एक ही नीति थी 'लूट ईस्ट पॉलिसी' मोदी सरकार ने उसे एक्ट ईस्ट पॉलिसी में बदल दिया।"

    मैंने एक दशक में 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा किया: पीएम मोदी 

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। मैं एकमात्र प्रधानमंत्री हूं जिसने एक दशक में 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है, आज त्रिपुरा के लिए भाजपा का मतलब विकास की राजनीति है।"

    यह भी पढ़ें: 'राहुल-प्रियंका को देखने से अच्छा लोग बाघ-गैंडा देखें', CM हिमंत ने कांग्रेस नेताओं को बताया 'अमूल बेबी'