Move to Jagran APP

PM Modi Tamil Nadu Visit: तमिलनाडु में जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- DMK झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है

PM Modi Tamil Nadu Visit प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी DMK पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। तमिलनाडु में ISRO लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है।

By Versha Singh Edited By: Versha Singh Published: Wed, 28 Feb 2024 01:30 PM (IST)Updated: Wed, 28 Feb 2024 01:30 PM (IST)
PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम ने तमिलनाडु में जनसभा को किया संबोधित

ऑनलाइन डेस्क, तमिलनाडु। PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी DMK पर जमकर निशाना साधा।

loksabha election banner

बच्चे, बूढ़ें सभी BJP को आशा के साथ देख रहे- PM

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, गरीब और मिडिल क्लास, तमिलनाडु का हर वर्ग, हर समाज आज पूरे विश्वास के साथ BJP के साथ आ रहा है। तमिलनाडु के लोग BJP को बड़ी आशाओं से देख रहे हैं। लोग देख रहे हैं कि कैसे BJP ने देश में संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय की सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है। तमिलनाडु का ये असीम प्रेम, ये विश्वास हमारे लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

मैं UPA सरकार पर सीधा आरोप लगा रहा हूं- PM मोदी

मैं UPA सरकार पर सीधा-सीधा आरोप लगा रहा हूं। जो प्रोजेक्ट्स मैं आज लेकर आया हूं, ये दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो यहां सत्ता में हैं, वे लोग उस समय दिल्ली में सरकार चलाते थे, लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी। बातें तमिलनाडु की करते हैं, लेकिन तमिलनाडु की भलाई के लिए कदम उठाने की हिम्मत नहीं थी। आज मैं तमिलनाडु की धरती पर इस राज्य का भाग्य लिखने के लिए आपका सेवक बनकर आया हूं।

मदुरई में भी AIIMS खोलने जा रहे हैं- PM

पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर देश 100 कदम आगे बढ़ता है, तो तमिलनाडु भी उतनी ही तेजी से आगे बढ़े, ये मोदी का संकल्प है। इसलिए बीते 10 वर्षों में अगर हमने देश में अनेक नए AIIMS खोले तो मदुरई में भी AIIMS खोलने जा रहे हैं। आज अगर देश में हर गरीब को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी मिल रही है, तो उसमें 50 लाख से ज्यादा लाभार्थी हमारे तमिलनाडु के भाई-बहन हैं। और ये सेवा हम तब कर रहे हैं, जब राज्य में ऐसी सरकार है जो तमिलनाडु के हित के लिए भी हमारा सहयोग करने को तैयार नहीं है। इसलिए तमिलनाडु के विकास की विरोधी राज्य सरकार से, ऐसे विकास विरोधी राजनीतिक दल से आप सबको सतर्क रहने और अब उनसे हिसाब मांगने की जरूरत है।

DMK झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है- PM

पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी DMK पर निशाना साधा और कहा कि DMK एक ऐसी पार्टी है, जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। ये लोग हमारी schemes पर अपने स्टिकर चिपका देते हैं। अब तो इन्होंने हद कर दी, इन्होंने तमिलनाडु में ISRO लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है।

DMK नेता आपकी आस्था का तिरस्कार करते हैं- PM

भारत ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया। कुछ दिन पहले इसे लेकर संसद में एक प्रस्ताव रखा गया था। इस दौरान डीएमके के सभी सदस्य सदन से बाहर चले गए। यह व्यवहार दर्शाता है कि डीएमके नेता आपकी आस्था का कितना तिरस्कार करते हैं। डीएमके और कांग्रेस देश को बांटने पर तुले हुए हैं, जबकि भाजपा हर एक व्यक्ति को परिवार का सदस्य मानती है।

यह भी पढ़ें- हिमंत बिस्वा सरमा की तानाशाही कब तक चलेगी? असम के लोग बदलाव चाहते हैं- AIUDF विधायक बरभुइया

यह भी पढ़ें- 'सत्य कड़वा होता है, लेकिन जरूरी भी...', तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK पर बरसे पीएम मोदी; बोले- उन्हें आपकी फिक्र नहीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.