नई दिल्ली, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की। हालांकि, पीएम मोदी के बोलते ही विपक्षी नेताओं ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस पर पीएम मोदी ने विपक्ष को जमकर जवाब दिया। पीएम ने कहा, 'जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा।'
जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगाः पीएम मोदी
विपक्ष को जवाब देते हुए, पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में कहा, 'कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल। जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल।' उन्होंने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा। बता दें कि उच्च सदन में जैसे ही पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया, टीएमसी, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल के नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दिया। इसपर पीएम ने सभी को शायराना अंदाज में जवाब दिया।
बार-बार कांग्रेस को नकार रहा देशः पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हम देश को विकास का एक ऐसा मॉडल दे रहे हैं, जिसमें हित धारकों को उसके सभी अधिकार मिलें। उन्होंने कहा कि देश बार-बार कांग्रेस को नकार रहा है, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रही है। जनता न केवल उनको देख रही है, बल्कि सजा भी दे रही है।
कुछ लोग सदन को करते हैं निराशः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने इस सदन से देश को दिशा दी है, देश का मार्गदर्शन किया है। इस देश में जो भी बात होती है उसे देश बहुत गंभीरता से सुनता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न केवल सदन, बल्कि देश को निराश करने वाली है।
