Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट से आम लोगों को क्या होगा फायदा, पीएम मोदी ने बताई खासियत; बोले- सपने होंगे साकार

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 07:30 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को हर भारतीय के सपने को पूरा करने वाला बताया। पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि ये बजट वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य की तैयारी करने में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि फोर्स मल्टीप्लायर का काम करेगा बजट। प्रधानमंत्री ने जनता जनार्दन का बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम बधाई दी।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने कहा हर भारतीय के सपने को पूरा करने वाला बजट। (फोटो सोर्स - एएनआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट को हर भारतीय के सपने को पूरा करने वाला बताया है। उन्होंने बजट को एक मल्टीप्लायर फोर्स बताते हुए कहा कि यह देश में बचत, निवेश और उपभोग को बढ़ाने के साथ-साथ विकास को भी तेजी से भी बढ़ाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के अनुसार बजट में सरकारी खजाने को भरने के बजाय जनता की जेब भरने पर जोर दिया गया है। इस सिलसिले में उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे नौकरीपेशा व मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ होगा।

    पीएम मोदी ने वित्त मंत्री को दी बधाई

    प्रधानमंत्री ने जनता जनार्दन का बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार यह बजट न केवल देश की वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखता है, बल्कि देश को भविष्य की तैयारी करने में भी मदद करने वाला है। इसके लिए उन्होंने बेरोजगारी को दूर करने के लिए किए गए ठोस प्रविधानों के साथ ही सुधारों की दिशा में उठाए गए कदमों को गिनाया।

    सभी क्षेत्रों में रोजगार को प्राथमिकता: PM

    पीएम मोदी ने कहा कि बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। खासतौर पर शिप बिल्डिंग और पर्यटन के लिए की गई घोषणाओं से देश में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही न्यूक्लियर इनर्जी में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने को उन्होंने ऐतिहासिक बताया। उनके अनुसार इससे आने वाले समय में सिविल न्यूक्लियर इनर्जी देश का विकास सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

    प्रधानमंत्री ने बजट में मैन्यूफैक्चरिंग पर 360 डिग्री फोकस दिए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि एमएसएमई को मजबूती मिलने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस सिलसिले में उन्होंने एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी को दोगुना करने और एससी, एसटी व महिला के नए उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये तक की बिना गांरटी के लोन की घोषणा का भी उल्लेख किया।

    KCC की लिमिट बढ़ाने पर क्या बोले पीएम मोदी?

    • प्रधानमंत्री मोदी ने एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए ज्ञान भारतम मिशन और भारतीय ज्ञान परंपरा से प्रेरित नेशनल डिजिटल संग्रहणालय को विकास भी, विरासत भी के मंत्र के अनुरूप अहम बताया।
    • उन्होंने कहा कि इससे हमारे परंपरागत ज्ञान अमृत निचोड़ने का काम होगा। इसी तरह से 100 जिलों में सिंचाई व आधारभूत संरचना के विकास और किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को पांच लाख रुपये तक करने को प्रधानमंत्री ने समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनने वाला बताया।
    • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गिग वर्कर्स के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण और प्रधानमंत्री आरोग्य योजना का लाभ दिये जाने को श्रम के सम्मान व श्रम एवं जयते के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
    • उन्होंने कहा कि एक बार पंजीकृत होने के बाद उन्हें कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसी तरह से नियामक और वित्तीय सुधारों के लिए जन विश्वास 2.0 जैसे कदमों से मिनिमम गर्वेंमेंट और ट्रस्ट बेस्ट गर्वेंनेंस के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और बल मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Budget 2025: केंद्र सरकार ने बढ़ाया रक्षा बजट, विमान और फाइटर जेट के इंजनों पर खर्च होंगे 48,614 करोड़

    यह भी पढ़ें: Budget 2025: शहरों का हाल सुधारने का प्लान, केंद्र ने बनाया एक लाख करोड़ फंड; राज्यों को ऐसे मिलेगा फायदा