'पीएम मोदी ने खुद को भी छूट देने से किया इनकार', मंत्रियों को बर्खास्त करने वाले बिल पर रिजिजू का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी ने खुद को उस विधेयक से छूट देने से इनकार कर दिया जिसमें मंत्रियों को 5 साल की जेल होने पर पद से बर्खास्त करने का प्रावधान है। रिजिजू के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री भी एक नागरिक हैं और उन्हें कोई विशेष सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की तरफ से इस सप्ताह की शुरुआत में तीन विधेयक पेश किए गए थे, जिसमें 5 साल की जेल की सजा पाए या 30 दिनों तक हिरासत में रखे गए मंत्रियों को पद से स्वत: बर्खास्त करने की व्यवस्था की गई थी। अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।
किरेन रिजिजू ने कहा है कि पीएम मोदी ने खुद को इस बिल में छूट देने से साफ इनकार कर दिया था। रिजिजू ने कहा कि पहले यह सुझाव आया था कि प्रधानमंत्री को इस प्रविधान से बाहर रखा जाए, लेकिन पीएम मोदी ने ये सुनते ही इससे इनकार कर दिया था।
पीएम मोदी ने नहीं लिया स्पेशल प्रोटेक्शन
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, 'पीएम मोदी ने कैबिनेट को बताया कि प्रधानमंत्री को इस बिल से बाहर रखने की सिफारिश की गई है। इसके बाद उन्होंने इस पर खुद ही असहमति जता दी और कहा कि प्रधानमंत्री भी नागरिक है और उन्हें स्पेशल प्रोटेक्शन नहीं मिलना चाहिए।'
रिजिजू ने कहा, 'ज्यादातर सीएम हमारी पार्टी के हैं। अगर वो कोई गलती करते हैं, तो उन्हें अपने पद छोड़ने पड़ेंगे। नैतिकता का कुछ मतलब भी होना चाहिए।' किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर उन्होंने नैतिकता को ध्यान में रखा होता, तो इस बिल का स्वागत करते।'
बता दें कि केंद्र की तरफ से केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, संविधान (एक सौ तीसवाँ संशोधन) विधेयक, 2025, और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए गए थे। लेकिन विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बिल को जेपीसी के पास भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।