Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi 'Mujara' Remark: '...उनको आराम की जरूरत', कांग्रेस का पीएम पर हमला; प्र‍ियंका बोलीं- इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ

    Updated: Sun, 26 May 2024 10:09 AM (IST)

    देश में शनिवार 25 मई को लोकसभा चुनाव का 6वां चरण संपन्‍न हो गया। इस दौरान शीर्ष नेताओं ने 7वें चरण के चुनाव के लिए अलग-अलग जगहों पर रैलि‍यों-जनसभाओं को संबोधित किया। इसी क्रम में शनिवार को पीएम मोदी के द्वारा उनके भाषण के दौरान की विपक्षी नेताओं को लेकर की गई मुजरा टिप्‍पणी की जमकर आलोचना हो रही है।

    Hero Image
    कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी की टिप्‍पणी की आलोचना की। फाइल फोटो

    डिजि‍टल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में शनिवार 25 मई को लोकसभा चुनाव का 6वां चरण संपन्‍न हो गया। इस दौरान शीर्ष नेताओं ने 7वें चरण के चुनाव के लिए अलग-अलग जगहों पर रैलि‍यों-जनसभाओं को संबोधित किया।

    इसी क्रम में शनिवार को पीएम मोदी के द्वारा उनके भाषण के दौरान की विपक्षी नेताओं को लेकर की गई 'मुजरा' टिप्‍पणी की जमकर आलोचना हो रही है। कई विपक्षी नेताओं ने उनके बयान की निंदा की और पलटवार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्र‍ियंका गांधी ने बोला हमला

    कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचि‍व प्रि‍यंका गांधी वाड्रा ने पीएम की टिप्‍पणी की जमकर आलोचना की। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने कभी भी विपक्षी नेताओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री के पद को बहुत सम्मान देता है और इस पद की गरिमा बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा,

    प्रधानमंत्री घबरा गए हैं और भूल गए हैं कि वह देश और इसके लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके मुंह से ऐसे शब्द नहीं निकलने चाहिए थे।

    पवन खेड़ा बोले- उन्‍हें आराम की जरूरत

    वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी पीएम की टिप्‍पणी को लेकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पीएम ने एक बयान दिया कि विपक्ष के नेता 'मुजरा' करे, यह एक प्रधानमंत्री के पद पर बैठे नेता को शोभा नहीं देता। लगता है वे अब धूप-गर्मी में भाषण देकर थक चुके हैं, उन्‍हें इसकी आदत नहीं है; लेकिन राहुल गांधी को इसकी आदत है। वह 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं।

    टीएमसी के राज्‍यसभा सांसद साकेत गोखले ने पीएम के बयान की आलोचना करते हुए अपने एक्‍स हैंडल पर लिखा,

    10 साल के पीआर (जनसंपर्क) और सावधानीपूर्वक तैयार की गई छवि के बाद मोदी अब अपना असली रूप नहीं छिपा सकते। इतनी घटिया भाषा। 'नारी शक्ति' से वे अब 'मुजरा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर उतर आए हैं। प्रधानमंत्री के रूप में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान वह क्या-क्या कहते होंगे, यह सोचकर डर लगता है।

    दरअसल, पीएम मोदी संबोधन के दौरान बिहार की राजधानी पटना में संविधान व SC-ST और OBC आरक्षण पर बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा था,

    बिहार वह भूमि है, जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है। मैं इसकी धरती पर घोषणा करना चाहता हूं कि एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को लूटने और अपने वोट बैंक को देने के इंडी गठबंधन के मंसूबों को मैं विफल कर दूंगा, मैं इसे लेकर डटा रहूंगा। वे (विपक्षी गुट) वोटबैंक के गुलाम बने रह सकते हैं और चाहें तो अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए 'मुजरा' करें।

    comedy show banner
    comedy show banner