PM Modi Mother Pics: कभी लगाया गले तो कभी धोए पैर..ऐसा था मां हीराबा के साथ पीएम मोदी का प्यार; देखें तस्वीरें
PM Modi Mother Heerabaa Dies पीएम मोदी मुख्यमंत्री के तौर पर या पीएम के तौर पर अपने घर जाते थे तो हमेशा मां हीराबा के साथ समय बिताते और उनके हाथ से खाना खाते थे। आइये तस्वीरों के जरिए देखें पीएम मोदी और हीराबां खास लम्हें।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा का आज निधन (PM Modi Mother Heerabaa Died) हो गया। 99 वर्षीय हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से आज सुबह इसकी जानकारी दी और कहा कि मां की एक बात मुझे हमेशा याद रहेगी, कि 'काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से'। पीएम मोदी का हीराबा से काफी जुड़ाव था और यह कई मौकों पर देखने को भी मिला। जब भी मोदी मुख्यमंत्री के तौर पर या पीएम के तौर पर अपने घर जाते थे तो हमेशा मां हीराबा के साथ समय बिताते और उनके हाथ से खाना खाते थे। आइये तस्वीरों के जरिए देखें पीएम मोदी और हीराबा के खास लम्हें।
जब मां ने अपने हाथों से खिलाया खाना..
पीएम मोदी और मां हीराबा के कई यादगार पल है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला वो पल है जब मोदी को उनकी मां अपने हाथों से खाना खिलाती हैं।
मां के 100वें जन्मदिवस पर पीएम ने लिखा था ब्लॉग
पीएम ने मां के 100वें जन्मदिवस पर एक ब्लॉग लिखा था और उसमें उन्होंने हीराबा के बारे में कई बातों का खुलासा किया था। पीएम ने उस दौरान मां की सादगी का जिक्र किया था।
पीएम ने बताया था कि मां हमेशा समय की पाबंद थीं और उनकी पढ़ाई को लेकर हमेशा सजग रहती है। पीएम ने इस जन्मदिवस पर मां से मिलकर उनके पैर भी धौये थे और उनका आशिर्वाद लिया था।
हमेशा मां के साथ बिताते समय
पीएम मोदी जब भी गुजरात दौरे पर किसी कार्य के लिए जाते तब वे हमेशा मां हीराबा के साथ मिलते थे। पीएम हमेशा मां के साथ खुशी से मिलते और बातें करते दिखाई देते थे।
हमेशा दिखा जुड़ाव
पीएम मोदी जब भी मां से मिलते थे तब उनका जुड़ाव हीराबा से दिखाई देता था। पीएम कभी उनके पैरों में बैठ जाते थे तो कभी उनके साथ हस्ते हुए बाते करते दिखाई देते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।