Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Mother Death: मां हीराबेन के निधन के बाद आज भी काम करेंगे पीएम मोदी, रद नहीं होगा कोई सरकारी कार्यक्रम

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 10:14 AM (IST)

    PM Modi Mother Death पीएम मोदी मां के निधन के बाद भी काम करना जारी रखेंगे। पश्चिम बंगाल के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों में पीएम वर्चुअली शामिल होंगे। पीएम विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए पश्चिम बंगाल की यात्रा पर पीएम ने पहले जाना था।

    Hero Image
    PM Modi Mother Death: पीएम मोदी मां के निधन के बाद भी काम करना जारी रखेंगे।

    नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा का निधन आज तड़के करीब 3.30 बजे इलाज के दौरान हुआ। हीराबा के निधन की खबर पाते ही पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए और उन्होंने मां को श्रद्धांजलि देकर मुखाग्नि दी। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि पीएम मोदी मां के निधन के बाद भी काम करना जारी रखेंगे। आज कई सरकारी कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसमें पीएम ने भाग लेना है। हालांकि, पीएम विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाने वाले थे, जिसमें वे अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा, कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

    पीएम मोदी हावड़ा, कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और रेलवे के अन्य विकास कार्यों और नमामि गंगे योजना के तहत होने वाली राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल होंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

    पीएम ने पोस्ट कर दी निधन की जानकारी

    बता दें कि  प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह अपनी मां हीराबा के निधन की जानकारी ट्विटर पर दी शुक्रवार की सुबह एक हार्दिक ट्वीट पोस्ट किया, "एक शानदार सदी भगवान के चरणों में विराम.. मां में, मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति को महसूस किया है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा शामिल है।" एक निस्वार्थ कर्मयोगी और मूल्यों के प्रति समर्पित जीवन जीने के लिए मां को प्रणाम।

    हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी वंदे भारत

    पीएम मोदी हावड़ा रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और राज्य में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में लांच होने वाली यह पहली और देश की सातवीं वंदे भारत ट्रेन होगी। इस तरह इससे पहले वंदे भारत का उद्घाटन 11 दिसंबर को बिलासपुर (छत्तीसगढ़)-नागपुर (महाराष्ट्र) रूट के लिए किया गया था।