Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच अफ्रीकी देशों के नेताओं से मिले पीएम मोदी, चीन के प्रभाव को कम करना मकसद

    By Arti YadavEdited By:
    Updated: Sun, 11 Mar 2018 08:06 AM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच अफ्रीकी देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत की।

    पांच अफ्रीकी देशों के नेताओं से मिले पीएम मोदी, चीन के प्रभाव को कम करना मकसद

    नई दिल्ली, (प्रेट्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पांच अफ्रीकी देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत की और सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। ये नेता रविवार को होने वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आइएसए) के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के राष्ट्रपति नाना ओकुफो आडो, गुयेना के राष्ट्रपति टियोडोरो मेबासोगो, नाइजर के राष्ट्रपति इस्सोफू महामॉडू, चाड के प्रधानमंत्री पाहिमी पैडेके और आइवरी कोस्ट के उपराष्ट्रपति डैनियल कबलान डंकन के अलावा नॉरू के राष्ट्रपति बैरन वाका से भी बातचीत की।

    मालूम हो कि पिछले कुछ साल से भारत अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के साथ संबंध मजूबत करने का प्रयास कर रहा है ताकि वहां चीन के बढ़ते प्रभाव को कम कर सके। 2015 में भारत ने भारत-अफ्रीका फोरम के सम्मेलन का भी आयोजन किया था जिसमें 41 देशों के नेताओं ने शिरकत की थी।