Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi In Rajasthan: 'अगर राम का नाम लिया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए...', कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कसा तंज

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उम्‍मीदवारों की घोषणा के बाद राजनीति‍क दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी राजस्‍थान के चुरू में रैली कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने कहा कि‍ पूरा राजस्‍थान कह रहा है... फिर एक बार मोदी सरकार। मोदी ने आज कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं सकंल्‍प लेती है।

    By Agency Edited By: Prateek Jain Updated: Fri, 05 Apr 2024 01:38 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान के चुरू में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी।

    एजेंसी, चुरू। लोकसभा चुनाव को लेकर उम्‍मीदवारों की घोषणा के बाद राजनीति‍क दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी राजस्‍थान के चुरू में रैली को संबोध‍ित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने कहा कि‍ पूरा राजस्‍थान कह रहा है... फिर एक बार मोदी सरकार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मोदी ने आज कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं, सकंल्‍प लेती है। कहा कि जो काम अब तक हुआ है, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ करना है। बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।

    पीएम ने इसी के साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि राम का नाम अगर ले लिया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए।

    पीएम की जनसभा में भारी भीड़।

    'गांरटी' से लोगों को साधा

    पीएम ने आगे कहा कि आज देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है। मोदी की गारंटी कैसे पूरी होती है और कितनी रफ्तार से पूरी होती है, राजस्थान उसका बहुत बड़ा उदाहरण है।

    आज हम जल जीवन मिशन योजना लेकर घर-घर में पानी का कनेक्शन देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान में करीब 50 लाख घरों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाया जा चुका है। कांग्रेस सरकार हमारी इस योजना में भी भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं छोड़ती थी। लेकिन अब उन कमियों को भी दूर किया जा रहा है।

    जब नीयत सही, तो नतीजे सही: पीएम मोदी

    राजस्थान के 4.50 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। यानी जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है। जो काम इतने दशक में नहीं हुए, वो हमने 10 साल में करके दिखाए।इसलिए मैं कहता हूं- जब नीयत सही, तो नतीजे सही।

    पीएम ने कहा,

    देशहित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है। ये वो लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्रीराम तो काल्पनिक हैं। अभी कुछ महीने पहले ही अयोध्या में, भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ।पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मन रहा था, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी।

    पीएम ने हमला बोलते हुए कहा,

    कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले सिर्फ अपना हित देखते हैं। इन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने कभी बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया। इसी कांग्रेस ने दशकों तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया।

    इन लोगों ने देश में आपातकाल लगाया, संविधान को बंधक बनाया। इस INDI अलायंस के लोगों ने कभी पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। दशकों पुरानी ये मांग भाजपा सरकार ने पूरी की।

    जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है, तो ये सब एक हो गए हैं। मैं कहता हूं - भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं - भ्रष्टाचारी बचाओ।

    OROP को लेकर बोले पीएम,

    हमारे जवान 'वन रैंक-वन पेंशन' की मांग करते थे। कांग्रेस ने इसे भी कभी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को 'वन रैंक-वन पेंशन' का अधिकार दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी।