Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi in Karnataka: जब पीएम ने फल बेचने वाली महिला को देखते ही जोड़ लिए हाथ, इस काम के लिए जमकर की सराहना

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 29 Apr 2024 04:03 PM (IST)

    PM Modi met fruit seller in Karnataka पीएम मोदी ने आज कर्नाटक के सिरसी दौरे के दौरान अंकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। पीएम जैसे ही आज उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में रैली में हिस्सा लेने पहुंचे वो सबसे पहले हेलीपैड पर उसी महिला से मिले। पीएम ने देखते ही हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार किया और उनके काम की सराहना की।

    Hero Image
    PM Modi met fruit seller in Karnataka फल विक्रेता से मिले पीएम।

    एजेंसी, बेंगलुरु। PM Modi met fruit seller in Karnataka पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई रैलियां करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस बीच सभा के दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसकी सब जगह चर्चा है। दरअसल, रैली के बाद पीएम मोदी ने एक फल बेचने वाली महिला से मुलाकात कर उनकी खूब सराहना की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छ भारत के लिए अनोखा प्रयास

    ये महिला स्वच्छ भारत के लिए अनोखा प्रयास करती हैं, जिसके चलते पीएम उनसे प्रभावित हुए। फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा अंकोला बस स्टैंड के पास फल बेचती हैं। उनकी खास बात ये है कि जब भी कोई व्यक्ति उनसे फल लेकर उसके पत्ते वहीं फैंक देता है तो वो उसे खुद उठाकर कूड़ेदान में फैंकती हैं। मोहिनी का ये कदम दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणादायक है। 

    पीएम ने की मोहिनी गौड़ा की तारीफ

    इस बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के सिरसी दौरे के दौरान अंकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। पीएम ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेने था, उससे पहले जब वो हेलीपैड पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इसमें पीएम मोहिनी से मिलकर उनकी सराहना कर रहे हैं।