Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे CJI, तब न्यायपालिका सुरक्षित थी', BJP नेता ने विपक्ष को दिया जवाब

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 02:58 PM (IST)

    PM Modi In CJI Chandrachud Residence पीएम मोदी ने बुधवार को सीजेआई के आवास जाकर गणेश पूजा की थी। इसको लेकर विपक्षी नेताओं ने कई सवाल खड़े किए। इसी बीच भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और जस्टिस बालकृष्ण की मुलाकात की एक तस्वीर एक्स पर शेयर की है। तस्वीर साझा करते हुए भाजपा ने विपक्ष से कुछ सवाल भी पूछे।

    Hero Image
    पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने तत्कालीन सीजेआई से मुलाकात की थी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़ के घर (PM Modi In CJI Chandrachud Residence) पहुंचे थे। उन्होंने सीजेआई के घर पर गणेश पूजा समारोह में भाग लिया था। इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस मामले पर भाजपा को घेरा है। वहीं, भाजपा नेता भी इस मामले पर विपक्षी नेताओं को जवाब दिया है।

    भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और जस्टिस बालकृष्ण की मुलाकात की एक तस्वीर एक्स पर शेयर की है। उन्होंने लिखा,"साल 2009 में पीएम मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में तत्कालीन सीजेआई केजी बालकृष्ण शामिल हुए थे। ये सेक्युलर है, न्यायपालिका सुरक्षित है। पीएम मोदी सीजेआई के घर पर गणेश पूजा में शामिल हुए तो, न्यायपालिका के समझौता हो गया है।"

    बता दें कि 18 सितंबर 2009 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नई दिल्ली स्थित आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इस आयोजन में तत्कालीन सीजेआई केजी बालकृष्ण ने भी हिस्सा लिया था।

    संजय राउत ने पीएम और सीजेआई की मुलाकात पर क्या कहा?

    संजय राउत ने कहा, "गणपति उत्सव चल रहा है, लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि पीएम अब तक कितने घरों में गए हैं,लेकिन पीएम सीजेआई के घर गए और उन्होंने साथ में आरती की। अगर संविधान का संरक्षक राजनेताओं से मिलते हैं, तो इससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो सकता है। शिवसेना पार्टी मामले को लेकर सीजेआई चंद्रचूड़ के समक्ष सुनवाई चल रही है, इसलिए हमें संदेह है कि हमें न्याय मिलेगा या नहीं, क्योंकि पीएम इस मामले में दूसरी पार्टी हैं। हमारे मामले में, दूसरी पार्टी केंद्र सरकार है।"

    संजय राउत ने आगे कहा,"मुख्य न्यायाधीश को इस मामले से खुद को दूर कर लेना चाहिए, क्योंकि मामले में दूसरी पार्टी के साथ उनके संबंध खुले तौर पर दिखाई दे रहे हैं। क्या सीजेआई चंद्रचूड़ ऐसी स्थिति में हमें न्याय दे पाएंगे? हमें तारीख पर तारीख मिल रही है और एक अवैध सरकार चल रही है। शिवसेना और एनसीपी इस तरह से टूट गई। हमें न्याय नहीं मिल रहा है। जिस CJI से हमें न्याय दिलाने की अपेक्षा की जाती है, उसके साथ PM का ऐसा रिश्ता है इसलिए कल महाराष्ट्र के मन में एक संदेह पैदा हो गया।"

    मराठी अंदाज में दिखे पीएम मोदी

    पीएम मोदी जब मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ के घर पहुंचे तो उनका स्वागत सीजेआई और उनकी पत्नी ने किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मराठी अंदाज में सफेद टोपी पहनी हुई थी। इसके बाद पीएम मोदी ने सीजेआई और उनकी पत्नी के साथ भगवान गणेश की पूजा की।