Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Utkarsh Samaroh: लाभार्थी की बेटी से बात कर भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- कोई परेशानी हो तो बताना In Video

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 12:16 PM (IST)

    PM Modi gets emotional पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के भरूच में उत्कर्ष समारोह में शामिल हुए। लाभार्थियों से बातचीत के दौरान पीएम भावुक हो गए। पीएम की आंखों से आंसू छलक आए।

    Hero Image
    उत्कर्ष समाहोर में भावुक हुए पीएम मोदी (फोटो- एएनआइ)

    नई दिल्ली, एएनआइ। पीएम मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात के भरूच में आयोजित 'उत्कर्ष समारोह' (Utkarsh Samaroh) के लाभार्थियों से बातचीत की। पीएम मोदी कार्यक्रम वर्चुअली शामिल हुए। लाभार्थियों से बातचीत के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब पीएम भावुक हो गए। बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ... जब भावुक हुए पीएम मोदी

    पीएम एक लाभार्थी की बेटी से बातचीत के दौरान भावुक हो गए। लाभार्थी ने बताया कि उसकी बेटी आल्या बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है। पीएम मोदी ने लाभार्थी की बेटी आल्या से बात की। पीएम ने पूछा कि उसे डॉक्टर बनने का विचार कब आया? आल्या ने बताया कि पिता जी की तबीयत को देखकर उसे डॉक्टर बनने का ख्याल आया... ये बोलते ही आल्या रुक गई और भावुक हो गई। उसे देखकर पीएम मोदी भी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए।

    मोदी ने कुछ सेकंड रुके और कहा, 'बेटी तुम्हारी संवेदना ही तुम्हारी ताकत है।' मोदी ने आल्या के पिता से ये भी कहा, 'बेटियों का सपना आपको पूरा करना है और कुछ कठिनाई हो तो मुझे बताना।' पीएम मोदी ने जब ये बातें कही तो वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

    चार सरकारी योजनाओं ने हासिल किया 100 फीसदी लक्ष्य

    बता दें कि भरुच में राज्य सरकार की चार प्रमुख योजनाओं में 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन योजनाओं के जरिए जरूरतमंद लोगों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। ये योजनाएं हैं- 'गंगा स्वरूप आर्थिक सहायता योजना', 'इंदिरा गांधी वृद्ध सहाय योजना', 'निराधार वृद्ध आर्थिक सहायता योजना' और 'राष्ट्रीय कुटुम्ब सहाय योजना'।

    1 जनवरी को शुरू हुआ था 'उत्कर्ष पहल' अभियान

    लक्ष्य को हासिल करने के लिए भरूच के जिला प्रशासन ने इस साल 1 जनवरी से 31 मार्च तक 'उत्कर्ष पहल' अभियान चलाया था। इस अभियान का उद्देश्य विधवाओं, बुजुर्गों और निराश्रित नागरिकों को सहायता प्रदान करने वाली योजनाओं का पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करना है। राज्य सरकार की चार योजनाओं के लिए जिले में 12,854 लाभार्थियों की पहचान की गई थी।

    अभियान के दौरान, तालुका स्तर पर व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की गई और उन लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। इसके बाद जिले के नगर पालिका क्षेत्र के सभी ग्रामों और वार्डों में उत्कर्ष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले आवेदकों को मौके पर ही अनुमति दी गई।