Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबू रोड में पीएम मोदी ने बिना लाउडस्पीकर दिया भाषण, कहा- जनता के उपकार को ब्याज समेत चुकाएंगे

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 05:48 AM (IST)

    पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के आबू रोड में भारी जनसभा को संबोधित किया लेकिन इस दौरान उन्होंने माइक का इस्तेमाल नहीं किया। पीएम मोदी ने अपनी बुलंद आवाज में ही जनता को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने अबू रोड में सभा को किया संबोधित

    आबू रोड, एएनआई: पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के आबू रोड में भारी जनसभा को संबोधित किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने माइक का इस्तेमाल नहीं किया। पीएम मोदी ने अपनी बुलंद आवाज में ही जनता को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो फिर से आबू रोड आएंगे और जनता के उपकार को ब्याज समेत चुकाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना माइक जनता को किया संबोधित

    अपने संक्षिप्त भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें आने में देर हो गई, 10 बज गए है। इसलिए उनकी आत्मा कहती है कि उन्हें कानून का पालन करना चाहिए। दरअसल देश के कई प्रमुख शहरों में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसपर कानून के मुताबिक कार्रवाई का प्रावधान है।

    लोगों के बीच जाकर अभिवादन किया स्वीकार

    पीएम मोदी जनसभा के दौरान अपने ही अनोखे अंदाज में जनता के बीच भी गए। जहां उन्होंने लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

    मुफ्त राशन योजना का विस्तार

    आबू रोड के दौरे से पहले पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा जिले में अंबाजी मंदिर का दौरा किया। यहां उन्होंने देवी की आरती की। पीएम मोदी को अकसर प्रार्थना करते और देवी-देवता की आरती करते देखा गया है। वहीं, अंबाजी में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने मुफ्त राशन योजना के विस्तार को लेकर घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मदद मिलेगी। 

    यह भी पढ़े: PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के मेगा शो ने बयां किया राजनीति का रुख, जहां से गुजरे वहीं उमड़ा जन सैलाब

    यह भी पढ़े: देश में 5G सेवा एक अक्टूबर से, पहले चरण में सुविधा 13 शहरों में, जानिए कैसे ले सकते हैं इसका लाभ