Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच पीएम मोदी ने नीदरलैंड के पीएम से की बातचीत, मौजूदा मानवीय संकट पर जताई चिंता

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 08:00 AM (IST)

    Russia Ukraine Crisis पीएम मोदी ने शत्रुता को समाप्त करने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने के लिए भारत की लगातार अपील को दोहराया। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता का भी स्वागत किया और जल्द ही इसके समाधान की उम्मीद जताई है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे की फाइल फोटो

    नई दिल्ली, एएनआइ। यूक्रेन संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीदरलैंड के प्रधान मंत्री मार्क रूटे के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने रूटे के साथ रूसी सैन्य अभियान के बीच यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिक जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रही स्थिति पर चर्चा की और यूक्रेन में जारी मानवीय स्थिति पर अपनी चिंताओं को साझा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने शत्रुता को समाप्त करने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने के लिए भारत की लगातार अपील को दोहराया। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता का भी स्वागत किया और जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

    इस बीच पीएम मोदी ने रूटे को संघर्ष क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों को निकालने में प्रगति और प्रभावित आबादी के लिए दवाओं सहित तत्काल राहत आपूर्ति के रूप में भारत की सहायता के बारे में बताया। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अप्रैल 2021 में रूटे के साथ अपने वर्चुअल समिट को भी याद किया और जल्द से जल्द भारत में उनका स्वागत करने की इच्छा व्यक्त की।

    यूक्रेन संकट पर पुतिन और जेलेंस्की से भी पीएम मोदी ने की थी बातचीत

    बता दें कि इसके पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलग-अलग लंबी बातचीत की थी। यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत के बाद यह पुतिन के साथ मोदी की तीसरी बातचीत थी। जेलेंस्की से भी वे दो बार वार्ता कर चुके हैं। दोनों नेताओं के साथ बातचीत में निश्चित तौर पर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने का मुद्दा प्रमुख रहा था।

    यूक्रेन से अब तक करीब 20 लाख लोगों ने किया पलायन

    गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का मंगलवार को 13वां दिन रहा। रूस हमले पर यूक्रेन के कई शहर को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही यूक्रेन में आमजन की भी काफी मौतें हुई हैं और अब तक करीब 20 लाख लोग देश से पलायन कर गए हैं।