Move to Jagran APP

PM Modi Pic: पीएम मोदी ने एक्स पर बदली अपनी फोटो, जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिया खास मैसेज

PM Modi Photo on X पीएम ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की कवर फोटो बदलते हुए जी20 शिखर सम्मेलन के भारत मंडपम स्थल के नटराज प्रतिमा की तस्वीर लगाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री की कवर फोटो में संसद के सामने उनकी एक तस्वीर थी। G20 शिखर सम्मेलन की कल से शुरुआत होने जा रही है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शामिल होंगे।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaPublished: Fri, 08 Sep 2023 03:25 PM (IST)Updated: Fri, 08 Sep 2023 03:25 PM (IST)
PM Modi Photo on X पीएम मोदी ने एक्स हैंडल की कवर फोटो बदली।

नई दिल्ली, एजेंसी। PM Modi Photo on X प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर फोटो बदलकर खास मैसेज दिया है। पीएम ने अपने हैंडल की कवर फोटो बदलते हुए जी20 शिखर सम्मेलन के भारत मंडपम स्थल के नटराज प्रतिमा की तस्वीर लगाई है।

इससे पहले प्रधानमंत्री की कवर फोटो में संसद के सामने उनकी एक तस्वीर थी।

G20 सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सुनक 

G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की कल से शुरुआत होने जा रही है। सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित शीर्ष विश्व नेता शामिल होंगे। ब्रिटेन के पीएम भारत पहुंच गए हैं।

यह कार्यक्रम दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर (IECC) परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के रूप में भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ करेंगे 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी

दो दिन होगा सम्मेलन

जी20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 26 जुलाई को इस परिसर का उद्घाटन किया था। एक मेजबान राष्ट्र के रूप में, केंद्र सरकार ने विदेशी नेताओं के भारत में रहने के बेहतरीन इंतजाम किए हैं। 

पीएम मोदी करेंगे 3 द्विपक्षीय वार्ता

पीएम मोदी आज तीन द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस बात की जानकारी खुद पीएम ने पोस्ट कर दी। उन्होंने कहा कि आज मैं मॉरिशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

इस बैठक में कई अहम मुद्दों को उठाया जा सकता है। इसी के साथ तीनों देशों के साथ संबंध बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। बाइडन के साथ वार्ता में कई समझौतों पर भी मुहर लग सकती है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.