Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ करेंगे 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी

    भारत में 9 और 10 सितंबर को G20 का आगाज होने जा रहा है। कई देशों के प्रतिनिधि G20 में शामिल होने के लिए भारत पहुंच रहे हैं। वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

    By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 08 Sep 2023 10:31 AM (IST)
    Hero Image
    PM नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ करेंगे 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें (FILE PHOTO)

    नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर भारत ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

    वहीं, अब सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

    वहीं, 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

    सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर

    G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के लिए राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधिमंडल के आने का क्रम शुरू हो गया है। जिन होटलों में मेहमान आ गए हैं, वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है। सुरक्षा का पहला घेरा संबंधित देश के राष्ट्राध्यक्ष के सुरक्षाकर्मियों का बनाया गया है। उसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का पहरा कड़ा कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- G20 Summit Delhi: आज पीएम मोदी और बाइडेन की होगी मुलाकात, GE jet engine और परमाणु प्रगति पर होगी चर्चा

    यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे शी चिनफिंग, यह नेता करेगा चीन का प्रतिनिधित्व