Modi Cabinet Ministers: प्रधानमंत्री मोदी के पास कौन-कौन सा मंत्रालय? यहां देखें मोदी 3.0 की पूरी लिस्ट
PM Modi Cabinet Meeting Live UPDATES: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई कैबिनेट की पहली बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग आवंटित कर दिए गए हैं। पिछली कैबिनेट के अधिकतर मंत्री उसी विभाग में काम करते रहेंगे। साथ ही कई अन्य बड़े फैसले भी पहली कैबिनेट मीटिंग में किए गए। यहां जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई कैबिनेट की पहली बैठक में मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। पिछली कैबिनेट के अधिकतर मंत्रियों के विभागों में बदलाव नहीं किया गया है। शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री और मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है। कैबिनेट बैठक प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हो रही है। नई कैबिनेट में शपथ लेने वाले मंत्री इस बैठक में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार से ही नरेन्द्र मोदी काम पर जुट गए हैं। पद ग्रहण करते ही उन्होंने सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल साइन की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की।
पीएमओ में उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका शुरू से प्रयास रहा है कि पीएमओ सेवा का अधिष्ठान और People's PMO बने। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का मतलब सामर्थ्य, समर्पण और संकल्पों की नई ऊर्जा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। वहीं कुछ मंत्रालयों को उन्होंने अपने पास रखा है। इनमें कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग एवं अंतरिक्ष विभाग शामिल है। इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और ऐसे मंत्रालय जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं, वे पीएम के अधीन रहेंगे।
नई मोदी सरकार में भी अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बने रहेंगे। साथ ही उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का भी प्रभार दिया गया है।
मोदी कैबिनेट 3.0 में भी अमित शाह देश के गृह मंत्री बने रहेंगे। टॉप मंत्रियों के विभागों में बदलाव नहीं किया गया है।
जेपी नड्डा को नई सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार दिया गया था।
एस जयशंकर विदेश मंत्री के रूप में काम जारी रखेंगे। नई मोदी कैबिनेट में भी उन्हें विदेश मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।
धर्मेंद्र प्रधान नई मोदी कैबिनेट में भी शिक्षा मंत्री बने रहेंगे। उनके मंत्रालय में बदलाव नहीं किया गया है।
राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के मंत्रालयों में बदलाव नहीं हुआ है। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री और नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री बने रहेंगे।
नई मोदी कैबिनेट में शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय बनाया जा सकता है। साथ ही उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय मिलने की भी संभावना है।
मोदी कैबिनेट 3.0 की पहली बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग आवंटित किए जा रहे हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री बनाया गया है।
Modi Cabinet Meeting: मनोहर लाल को ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीपद नाईक को इन विभागों का राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है।
Modi Cabinet Meeting: नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय दिया जा सकता है। इसके अलावा, अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।
भारत सरकार की ओर से पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण में सहायता प्रदान करने के लिए लिए 2015-16 से प्रधान मंत्री आवास योजना शुरू की गई है। पीएम आवास योजना के तहत पिछले 10 वर्षों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं।
पीएम आवास योजना के तहत निर्मित सभी घरों में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के तहत सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन आदि प्रदान की जाएंगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पात्र परिवारों की संख्या बढ़ने के कारण उत्पन्न हुई आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घर बनाने के लिए सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
It has been decided in the Union Cabinet meeting today to provide assistance to 3 crore additional rural and urban households for the construction of houses, to meet the housing requirements arising out of the increase in the number of eligible families.
— ANI (@ANI) June 10, 2024
Govt of India is… https://t.co/LDJ0ngjWpq
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। जिसके तहत 3 करोड़ नए आवास बनाने की मंजूरी दी गई है।
मोदी सरकार की नई कैबिनेट की पहली बैठक जारी है। बैठक पीएम के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हो रही है, जिसमें सभी मंत्री मौजूद हैं। बैठक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री प्रधानमंत्री के साथ दिख रहे हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi chairs his first Union Cabinet meeting at the start of his third term pic.twitter.com/u85hiGanO5
— ANI (@ANI) June 10, 2024
मोदी कैबिनेट 3.0 की पहली बैठक जारी है। बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें पीएम मोदी सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ नजर आ रहे हैं। देखें पहली कैबिनट मीटिंग की झलक-
उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि पीएम मोदी के पिछले 10 साल अद्भुत थे और आने वाले पांच साल सुनियोजित हैं। आने वाले दिनों में सभी सांसदों का 100 दिनों तक परीक्षण किया जाएगा। 100 दिनों के भीतर मैं अपने क्षेत्र में काम करके दिखाउंगा और 8 महीने बाद जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव होंगे तब मेरी परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे क्षेत्र में जहां लोग विकास की गारंटी मांग रहे हैं, वहीं नरेला से बवाना तक मेट्रो को लेकर बड़ी समस्या है। मुझे बहुत खुशी है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में मेट्रो के विस्तार का निर्णय लिया जाएगा, इससे मेरी प्रतिबद्धता पूरी होगी।
#WATCH | BJP MP Yogendra Chandolia says, "The past 10 years of PM Modi was amazing and the coming five years, they are well planned... All the MPs will be tested for 100 days in the coming days...within 100 days I will show my work in my constituency and after 8 months when the… pic.twitter.com/G3bFiLemxG
— ANI (@ANI) June 10, 2024
कैबिनेट मीटिंग से पहले पीएम मोदी मे पीएमओ के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका शुरू से प्रयास रहा है कि पीएमओ सेवा का अधिष्ठान और Peoples PMO बने।
रविवार को मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद से ही मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे। आज हो रही पहली बैठक में मंत्रालयों का बंटवारा हो सकता है।
शपथ ग्रहण के बाद मोदी कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है। मीटिंग में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी समेत तमाम मंत्री मौजूद हैं।