PM Kisan Yojana : किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी, अगर नहीं मिला लाभ तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल
दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त भी जारी की गई।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। PM Kisan Samman Sammelan 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार), 17 अक्टूबर को दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन ( PM Kisan Samman Sammelan 2022) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त भी जारी की गई। अगर आपको अब तक 12वीं किस्त का लाभ नही मिला है, तो ऐसे में आप पीएम किसान योजना के टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल कर सकते हैं। यहां से आपको उचित मदद मिल सकती है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसान घर बैठे ही देश की किसी भी मंडी में अपनी उपज बेच सके, ये भी e-NAM के माध्यम से किया जा रहा है।
आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से छोटे किसानों को कैसे लाभ होता है, इसका एक उदाहरण पीएम किसान सम्मान निधि भी है। इस योजना के शुरू होने के बाद से दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।
देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सभी को मिलकर संकल्प करना होगा - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- किसानों को कम कीमत पर खाद मिले, इसके लिए इस वर्ष लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार सिर्फ यूरिया के लिए लगा रही है। आयात पर हो रहे खर्च को कम करने के लिए, देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हम सभी को मिलकर संकल्प करना होगा। उन्होंने आगे कहा, हमारे देश के किसान पर बोझ न पड़े, हमारे किसान पर कोई नया संकट ना आए इसलिए जो 70-80 रुपए में यूरिया हम आज बाहर से लाते हैं वो हम किसानों को 5-6 रुपए में पहुंचाते हैं ताकि हमारे किसान भाइयों-बहनों को कष्ट ना हो।
खाने का तेल, फर्टिलाइजर और कच्चा तेल के आयात में होता है सबसे ज्यादा खर्च: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज सबसे अधिक खर्च जिन चीजों को आयात करने में हमारा होता है, वो खाने का तेल, फर्टिलाइजर और कच्चा तेल है, इनको खरीदने के लिए ही हर वर्ष लाखों करोड़ रुपये हमें दूसरे देशों को देना पड़ता है। विदेशों में अगर कोई समस्या आती है तो इसका बुरा असर हमारे यहां भी पड़ता है।
टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसान घर बैठे बेच रहे अपना उपज: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसान घर बैठे ही देश की किसी भी मंडी में अपनी उपज बेच सके, ये भी e-NAM के माध्यम से किया जा रहा है। आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से छोटे किसानों को कैसे लाभ होता है, इसका एक उदाहरण पीएम किसान सम्मान निधि भी है। इस योजना के शुरू होने के बाद से दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।
भारत के मोटे अनाज को पूरी दुनिया में मिली प्रोत्साहन: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां जो पारंपरिक मोटे अनाज- बाजरा होते हैं, उनके बीजों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी आज देश में अनेक हब बनाए जा रहे हैं। भारत के मोटे अनाज पूरी दुनिया में प्रोत्साहन पाएं, इसके लिए सरकार के प्रयासों से अगले वर्ष को मोटे अनाज का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष भी घोषित किया गया है।
अब देश में यूरिया भारत ब्रांड से ही मिलेगी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वन नेशन, वन फर्टिलाइजर से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है और बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है। देश में अब एक ही नाम, एक ही ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री होगी और ये ब्रांड है -भारत!। अब देश में यूरिया भारत ब्रांड से ही मिलेगी।
'वन नेशन, वन फर्टिलाइजर' योजना की शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा कि आज वन नेशन, वन फर्टिलाइजर के रूप में किसानों को सस्ती और क्वालिटी खाद भारत ब्रांड के तहत उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू हुई है। 2014 से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर में काफी संकट थे..किसानों का हक छीना जाता था और बदले में लाठियां झेलनी पड़ती थी इसे किसान कभी नहीं भूल सकते।
यूरिया की शत प्रतिशत नीम कोटिंग करके उसकी कालाबाजारी रुकवाई: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नैनो यूरिया, कम खर्च में अधिक प्रोडक्शन का माध्यम है। जिसको एक बोरी यूरिया की जरूरत लगती है वो काम अब नैनो यूरिया की एक छोटी सी बॉटल से हो जाता है। ये विज्ञान और टेक्नोलॉजी का कमाल है। हमने यूरिया की शत प्रतिशत नीम कोटिंग करके उसकी कालाबाजारी रुकवाई। हमने बरसों से बंद पड़े देश के छह सबसे बड़े यूरिया कारखानों को फिर से शुरू करने के लिए मेहनत की।यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर के लिए भारत अब तेजी से लिक्विड नैनो यूरिया की तरफ बढ़ रहा है।
खाद की दुकानों को किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 लाख से अधिक खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने की घोषणा की। पीएम मोदी के मुताबिक इन केंद्रों पर किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद मुहैया कराई जाएगी।
16,000 करोड़ रुपए की एक और किस्त जारी: पीएम मोदी
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में 600 से ज्यादा पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत हो रही है, ये केंद्र केवल किसानों के लिए उर्वरक खरीद बिक्री का केंद्र नहीं बल्कि एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ठ नाता जोड़ने वाला है और उसके हर सवालों का जवाब देने वाला केंद्र है। अभी देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 16,000 करोड़ रुपए की एक और किस्त जारी की गई है।
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत इस बार 11 करोड़ से ज्यादा किसानो के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की। https://t.co/BJ8DNEUAUz pic.twitter.com/HKjnPn3R7q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
मोदी सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है: मांडविया
किसान सम्मान सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब देश की बागडोर संभाली थी तब उन्होंने कहा था कि ये सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है। आपके 8 साल से अधिक के कार्यकाल में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं जिससे अपने देश के किसानों को मजबूती मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब देश की बागडोर संभाली थी तब उन्होंने कहा था कि ये सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है। आपके 8 साल से अधिक के कार्यकाल में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं जिससे अपने देश के किसानों को मजबूती मिली है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, दिल्ली https://t.co/BJ8DNEUAUz pic.twitter.com/h0lGAfAUJp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन और 600 PM किसान समृद्धि केंद्रों, जन उर्वरक परियोजना, कृषि-स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान सम्मान सम्मेलन और 600 PM किसान समृद्धि केंद्रों, जन उर्वरक परियोजना, कृषि-स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/ZsYhbluv82
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
पूसा कृषि केंद्र पहुंचे पीएम मोदी , प्रदर्शनी का किया अवलोकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पूसा केंद्र पर पहुंच गए हैं। वे कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी के मंडप का भ्रमण किया। लगभग 300 स्टार्टअप्स ने प्रेसिजन फार्मिंग से संबंधित अपने इनोवेशन का प्रदर्शन किया। पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi takes a walkthrough of Pavilion of Agri Startup Conclave and Exhibition in Delhi. About 300 startups showcasing their innovation related to Precision Farming.
— ANI (@ANI) October 17, 2022
PM Modi to inaugurate PM Kisan Samman Sammelan, inaugurate 600 PM Kisan Samruddhi Kendras. pic.twitter.com/CiKSZ6og2D
PM Kisan Yojana: लाभार्थियों की संख्या में आएगी भारी कमी
इस बार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आ सकती है। सरकारी आंकड़ें के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे तकरीबन 21 लाख लाभार्थी अयोग्य पाए गए हैं। अन्य राज्यों में कमोबेश यही स्थिति है।
PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त से इसलिए रह सकते हैं वंचित
अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं लेकिन अभी तक आपने ई-केवाईसी (e-kyc) की प्रकिया को पूरी नहीं की है तो भी आप 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। बता दें कि पीएम किसान योजना की वेबसाइट से ई-केवाईसी को कराने लेकर समय सीमा के अपडेट को हटा लिया गया है। हालांकि, अब भी ई-केवाईसी कराना पूरी तरह से अनिवार्य हैं।
PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम किसान योजना की 12 किस्त के संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह 11:30 बजे दिल्ली में किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम-किसान की 12वीं किस्त भी जारी करूंगा। इस अवसर पर कई और योजनाओं को शुरू करने का भी सौभाग्य मिलेगा।
हमारी सरकार अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह 11:30 बजे दिल्ली में किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम-किसान की 12वीं किस्त भी जारी करूंगा। इस अवसर पर कई और योजनाओं को शुरू करने का भी सौभाग्य मिलेगा।https://t.co/qrkME13nSa
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2022
PM Kisan Yojana Update: Rs 2000 की किस्त खाते में नहीं पहुंचने पर यहां करें संपर्क
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी होने के बाद भी आपके खाते में 2 हजार रुपये की किस्त नहीं पहुंचती है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर भी आप संपर्क कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana Status: यदि खातें में नहीं आया पैसा तो ऐसे करें चेक
अगर किसी कारण आपकी 12वीं किस्त आपके खाते में नहीं जाती है, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां आपको पता चल जाएगा कि कहीं बैंक खाता संख्या या आधार नंबर संख्या गलत होने के कारण तो आपके पैसे अटक नहीं गए।
कब शुरू हुई थी PM Kisan सम्मान निधि योजना?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में की थी। इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे पहुंचते हैं। अभी तक पीएम किसान के योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है।
PM Kisan Scheme: 16000 करोड़ रुपये जारी करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना के तहत पीएम मोदी 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी करेंगे। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं। इस स्कीम के लाभार्थियों के खातों में हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्त ट्रांसफर की जाती है।
PM Kisan Yojana: किन किसानों का लिस्ट से कटा गया नाम?
इस बार कई ऐसे किसान हैं, जिनके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे। जानकारी के मुताबिक, e-kyc नहीं कराने वाले किसान और अपात्र किसानों का लाभार्थी सूची से नाम कट सकता है। अगर आप भी 2000 रुपये की किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर राइट साइड में Farmers Corner सेक्शन पर क्लिक करें।
- फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करें।
- अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें।
- डिटेल भरने के बाद Get Data पर क्लिक करें।
- अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा।
पीएम कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी की शुरुआत करेंगे
पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जन उर्वरक परियोजना के साथ एक राष्ट्र एक उर्वरक का भी शुभारंभ करेंगे साथ ही उर्वरक बाजार में मदद करने के लिए भारत यूरिया बैग लॉन्च करेंगे। अब सरकार ने फैसला किया है कि किसी भी तरह के फर्टिलाइजर की बिक्री अब भारत ब्रांड के नाम से ही की जाएगी। वहीं पीएम कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी की भी शुरुआत करेंगे। कृषि से जुड़ी इस प्रदर्शनी 300 से अधिक खेती की तकनीकों पर आधारित स्टार्टअप भाग लेंगे।
वर्चुअल माध्यम से भी किसान सम्मेलन से जुड़ेंगे
इस सम्मेलन में देश भर से एक करोड़ से ज्यादा किसानों के वर्चुअल माध्यम से जुड़ने की संभावना है। सम्मेलन 2022 के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करेंगे। यानी 16 हजार करोड़ रुपए के पीएम-किसान फंड को जारी किया जाएगा। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान उर्वरकों पर ध्यान देने वाली इंडियन एज नामक एक ई-पत्रिका का शुभारंभ किया जाएगा।
Kisan Samman Nidhi योजना की 12वीं किस्त आज जारी होगी
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर पूसा, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का शुभारंभ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त में 1600 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसान परिवार को हर साल छह हजार रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है। कार्यक्रम में पीएम मोदी सुबह 11 बजे से एक बजे तक रहेंगे। इस दौरान वह कृषि विज्ञानियों व किसानों से चर्चा करेंगे।
Kisan Samman Sammelan में 1500 से अधिक किसान शामिल होंगे
किसान सम्मेलन में 15 सौ से अधिक किसान व एफपीओ, 500 कृषि स्टार्टअप, वरिष्ठ अधिकारी व शिक्षाविद शामिल होंगे। इस बार किसान सम्मेलन की थीम कृषि का बदलता स्वरूप और तकनीक है। इसका उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए नई तकनीकों के बारे में जानकारी देना है। साथ ही खेती की चुनौतियों से निपटने के गुर बताए जाएंगे। इस दो दिनी सम्मेलन में एग्री स्टार्टअप कान्क्लेव और किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
PM Kisan Samridhi केंद्र की भी होगी शुरुआत
पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत करेंगे। योजना के तहत शुरुआत में देश भर में 600 खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा। साथ ही किसानों को खाद, बीज, मिट्टी की जांच के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना की भी शुरुआत की जाएगी। इसके तहत प्रधानमंत्री भारत यूरिया बैग लांच करेंगे।
पीएम मोदी आज Ayushman card वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य -मां अमृतम (पीएमजेएवाई-एमए) योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में शाम चार बजे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित कार्यक्रम में तीन लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।