Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के इस राज्य में जल्द ही अंडर वॉटर ट्रेन की होगी शुरुआत, जानें क्या होगी खासियत; देखें-वीडियो

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 09 Aug 2019 03:02 AM (IST)

    Indian Railway पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अंडर वॉटर ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

    भारत के इस राज्य में जल्द ही अंडर वॉटर ट्रेन की होगी शुरुआत, जानें क्या होगी खासियत; देखें-वीडियो

    नई दिल्ली, एएनआइ। रेल मंत्री पियूष गोयल ने गुरुवार को अंडर वॉटर ट्रेन के शुरुआत की जानकारी दी। मंत्री ने ट्विट करके बताया कि भारत की पहली अंडर वॉटर ट्रेन शीघ्र ही कोलकाता में हुगली नदी के नीचे से शुरू की जाएगी। उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का उदाहरण देते हुए यह ट्रेन देश में निरंतर हो रही रेलवे की प्रगति का प्रतीक बनेगी। मंत्री ने आगे लिखा कि इसके बनने से कोलकाता निवासियों को सुविधा और देश को गर्व का अनुभव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता मेट्रो की इस नई लाइन के फेज-1 पर जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है। सॉल्ट लेक सेक्टर-5 से सॉल्ट लेक स्टेडियम यानी करीब पांच किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन पर कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की जांच पूरी हो चुकी है। जल्द ही इसे मंजूरी मिल जाएगी।

    बता दें कि कोलकाता मेट्रो भारतीय रेल के अधीन है और रेलवे इस पूरे प्रोजक्ट पर 8 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए गए हैं। इसी लाइन पर भारत में पहली बार नदी के अंदर ट्रांसपोर्ट टनल बनाई जा रही है। अप और डाउन लाइन पर यहां दो सुरंगें बनाई जा रही हैं जो करीब 1.4 किलोमीटर लंबी है। हुगली नदी की चौड़ाई करीब 520 मीटर है और इस नदी तल के नीचे से होकर मेट्रो गुजरेगी।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner