Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'I.N.D.I गठबंधन कोई मोर्चा नहीं, BJP के खिलाफ एक मंच है', केरल के CM पिनाराई विजयन का हमला

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 23 Apr 2024 05:55 PM (IST)

    केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि I.N.D.I गठबंधन कोई मोर्चा नहीं है बल्कि विपक्षी राजनीतिक दलों की एक प्रणाली है जो केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एक मंच के रूप में सामने आई है। विजयन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न राज्यों में गठबंधन बनाए जा रहे थे और इसका परिणाम यह हुआ कि भाजपा काफी हद तक अलग - थलग पड़ गई।

    Hero Image
    केरल के CM पिनाराई विजयन का हमला (Image: ANI)

    पीटीआई, कन्नूर। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि I.N.D.I गठबंधन कोई मोर्चा नहीं है, बल्कि विपक्षी राजनीतिक दलों की एक प्रणाली है जो केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एक मंच के रूप में सामने आई है। विजयन का बयान सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के बीच तीखी लड़ाई के बीच आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा पर केरल के सीएम का हमला

    विजयन ने यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न राज्यों में गठबंधन बनाए जा रहे थे और इसका परिणाम यह हुआ कि भाजपा काफी हद तक अलग-थलग पड़ गई। उन्होंने कहा, 'देश में भाजपा के खिलाफ एक मजबूत जनभावना भी है। मौजूदा स्थिति का विश्लेषण करने के बाद चुनाव के बाद ही गठबंधन के अगले कदम के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने आगे कहा कि क्या I.N.D.I गठबंधन में भागीदार उस लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं जिसके लिए मोर्चा बनाया गया था।'

    क्या राहुल गांधी होंगे गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

    यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, विजयन ने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गांधी को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करके वोट मांगे थे। उन्होंने कहा, 'चूंकि केरल के लोगों को इसका अनुभव हो चुका है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि वे इस बार दोबारा ऐसा करेंगे।

    विजयन ने कहा कि जहां तक वाम मोर्चे का सवाल है, चुनावों में भाजपा के खिलाफ सभी दलों की जीत के बाद, उस समय निर्णय लिया जाएगा कि I.N.D.I गठबंधन का नेता कौन होगा?

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'राहुल गांधी गंभीर राजनेता नहीं', कांग्रेस नेता पर बरसे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

    यह भी पढ़ें: मुकेश दलाल, डिंपल यादव... निर्विरोध चुनाव जीतने वाले नेताओं की लंबी है लिस्ट; पेमा खांडू के नाम है दिलचस्प रिकॉर्ड